शादी के 29वें दिन दुल्हन की रहस्यमय मौत। तालाब में मिला शव, मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया

बरेली। सुभाषनगर क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। शादी के सिर्फ 29 दिन बाद दुल्हन का शव घर के पीछे स्थित तालाब में मिला। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाया है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा।
29 दिन पहले हुई थी शादी, सुबह तालाब में मिला शव
किला के गढ़ैया निवासी ज्योति शर्मा की शादी 1 नवंबर को सुभाषनगर के हनुमानगढ़ी निवासी लव कुमार शर्मा से हुई थी। शनिवार सुबह अचानक हड़कंप तब मचा जब ज्योति का शव घर के पीछे तालाब में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने ससुराल वालों को सूचना दी। स्वजन ज्योति को पहले विनायक अस्पताल और फिर प्रताप अस्पताल ले गए, जहां doctors ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फोन न उठाने से उठा शक, सुबह मिली मौत की खबर
ज्योति के पिता ने बताया कि शुक्रवार शाम उन्होंने बेटी को फोन किया था, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। सुबह दोबारा फोन करने पर ससुराल वालों ने बताया कि उसकी तबीयत खराब है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है। कुछ ही देर बाद मृत्यु की सूचना मिल गई। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ससुराल पक्ष बोला, छत से फिसलकर तालाब में गिरी
पुलिस के अनुसार, ससुराल वालों ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे ज्योति घर में झाड़ू लगा रही थी और फिर दूसरी मंजिल की छत पर सफाई करने गई।छत से कूड़ा फेंकते समय फिसलकर तालाब में गिरने का दावा किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
इंस्पेक्टर बोले, शिकायत का इंतजार, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई
सुभाषनगर इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि“अभी मायके पक्ष से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”






