अमर ज्योति कंपनी का अनूप मौर्य पकड़ा, पब्लिक ने किया पुलिस के हवाले
साढ़े तीन साल में दोगुना पैसा करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी कोतवाली में देर रात तक हंगामा

बरेली। साढ़े तीन साल में रुपये दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाली अमर ज्योति कंपनी का मुख्य संचालक अनूप मौर्य शुक्रवार को क्षेत्रीय लोगों के हत्थे चढ़ गया। लोगों ने उसे पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद दर्जनों पीड़ित कोतवाली पहुंच गए और देर रात तक जमकर हंगामा चलता रहा।
पीड़ितों के अनुसार अनूप मौर्य, सूर्यकांत मौर्य और अमन ने बरेली और बदायूं में अमर ज्योति कंपनी के नाम पर फाइनेंस जैसा नेटवर्क खड़ा किया था। लोगों को साढ़े तीन साल में रकम दोगुनी करने का लालच देकर किस्तों के माध्यम से भारी रकम जमा कराई गई।कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाग बिग्रटान निवासी अनूप मौर्य ने शिकलापुर, बाग बिग्रटान और आसपास के लोगों से लाखों रुपये इकट्ठे किए। कंपनी के फरार होने के बाद किसी को भी पैसे वापस नहीं मिले।
पीड़ितों के अनुसार जमा की गई रकम —बांकेलाल – ₹5,71,000,राजन – ₹3,00,000
जितेंद्र – ₹1,00,000,सुखदेवी – ₹40,000
हिमांशु – ₹1,00,000,ज्योति – ₹1,20,000
किशन मौर्य – ₹20,000,नरेश मौर्य – ₹20,00,000,धर्मेंद्र – ₹1,50,000,प्रवीन – ₹1,72,000,गोवर्धन मौर्य – ₹7,00,000
हीराकली मौर्य – ₹4,00,000,गीता – ₹1,00,000
नरेश कुमार मौर्य – ₹7,00,000,चंदा देवी – ₹3,15,000,रितिक शर्मा – ₹1,50,000
सौरभ मौर्य – ₹4,72,000,अजय – ₹90,000,टेशू यादव – ₹6,50,000
पीड़ितों का कहना है कि और भी कई लोगों की लाखों की राशि कंपनी में फंसी हुई है। लंबे समय से गायब चल रहे अनूप मौर्य को शुक्रवार को मोहल्ले के लोगों ने दबोच लिया और कोतवाली ले आए।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों ने तीनों संचालकों पर सख्त कार्रवाई और जमा रकम वापस दिलाने की मांग की है।






