शेरगढ़-बहेड़ी मार्ग पर शीशम का पेड़ गिरने से 3 घंटे तक यातायात ठप

शेरगढ़। शेरगढ़-बहेड़ी मुख्य मार्ग पर मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जवाहरपुर और मवई काजियान के बीच सड़क पर अचानक एक वृहत शीशम का पेड़ गिर गया। इस कारण मार्ग पर तीन घंटे तक यातायात पूरी तरह अवरुद्ध रहा और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
एसडीएम व थाना प्रभारी की तत्परता से हटाया गया पेड़
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम बहेड़ी रत्निका श्रीवास्तव और शेरगढ़ थाना प्रभारी राजेश कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने जेसीबी और वन विभाग की मदद से पेड़ को कटवाकर मार्ग से हटवाया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद सड़क को दोबारा यातायात के लिए खोल दिया गया।
राहगीरों को हुई भारी दिक्कत
पेड़ गिरने की वजह से स्कूल जा रहे बच्चों, ऑफिस कर्मचारियों और एंबुलेंस तक को रास्ता बदलना पड़ा। कई लोग घंटों जाम में फंसे रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पेड़ पहले से झुका हुआ था, लेकिन समय रहते कार्रवाई नहीं की गई।