No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

बरेली: एसआईआर ड्यूटी में तैनात शिक्षक अजय अग्रवाल की ब्रेन हेमरेज से मौत, परिजनों ने लगाया कार्यभार का आरोप

No Slide Found In Slider.

बरेली। एमबी इंटर कॉलेज में व्यवसायिक शिक्षा शिक्षक अजय अग्रवाल (उम्र करीब 48 वर्ष) का सोमवार देर रात ब्रेन हेमरेज से आकस्मिक निधन हो गया। वह वर्तमान में लोकसभा उपचुनाव के लिए एसआईआर (सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) कार्य एवं गणना प्रपत्र फीडिंग के लिए आईटीआई केंद्र पर तैनात थे।

परिजनों के अनुसार, सोमवार रात करीब 11 बजे अजय अग्रवाल की तबीयत अचानक बिगड़ी। वे बेचैनी में बड़बड़ाने लगे और बार-बार यही कहते रहे कि “मुझसे अब फॉर्म नहीं भरे जाएंगे।” परिवार उन्हें तत्काल निजी अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में मौत का कारण ब्रेन हेमरेज बताया गया है।

मृतक के परिजनों ने शिक्षक की मौत के लिए लगातार चुनाव ड्यूटी और भारी कार्यभार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से अजय लगातार देर रात तक ड्यूटी कर रहे थे, जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ा। परिजनों ने ऐलान किया है कि जब तक जिला प्रशासन का कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचता और मामले की जांच का आश्वासन नहीं देता, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

सूचना मिलते ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को तत्काल शिक्षक के आवास पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। प्रशासनिक अधिकारी परिवार से बातचीत कर रहे हैं।

शिक्षक की मौत की खबर से स्थानीय शिक्षक संगठनों में रोष है। संगठनों ने मांग की है कि चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों के स्वास्थ्य की अनदेखी बंद हो और मानवीय कार्यघंटे तय किए जाएं।

फिलहाल शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है। प्रशासन ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button