बिन मौसम बारिश से गर्मी से राहत, गेहूं को नुकसान
https://www.youtube.com/channel/UC7fjv3PjEXQsGKAP4MWsOdw

बिजनौर/यूपी
बिजनौर। एक तरफ जहां कोरोना वायरस से देश ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में 25 मार्च से पूरी तरीके से 3 मई तक के लिए लॉक डाउन है।तो वहीं लॉक डाउन से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ देश सहित अंतरराष्ट्रीय बाजार को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।इस आर्थिक नुकसान से जहां लोगों की नौकरियां तक जाने लगी हैं। वही बिन मौसम बरसात की मार से किसान को भी आर्थिक तौर पर काफी नुकसान पहुंचेगा और खेत मे पड़े गेंहू की फसल खराब होने का खतरा बढ़ गया है।
जनपद में हो रही तेज बारिश और चल रही तेज हवाओं से जहां लोगों को हाल में ही बढ़ी गर्मी से छुटकारा मिला है।वही बिन मौसम बारिश से खेत में पड़े गेहूं को काफी नुकसान पहुंचा है। इस नुकसान से किसान को आर्थिक रूप से काफी नुकसान होने की संभावना है। खेत में पड़े गेहूं बरसात से जहां भीग गए हैं।तो वहीं गेहूं के खेतो में खराब होने का खतरा बढ़ गया है। उधर बिन मौसम बारिश से जहां किसान के चेहरे मुरझा गए हैं। किसान और आम नागरिक अभी जहां कोरोना जैसी महामारी की मार झेल रहा है। ऐसे में बारिश की इस मार से किसान ही नहीं बल्कि आम लोग भी आर्थिक रूप से काफी प्रभावित होंगे।
बिजनौर से फहीम अख्तर की रिपोर्ट






