अश्लील हरकत के विरोध पर दबंगों की फायरिंग–लाठीचार्ज, परिवार को मारने की धमकी

बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर मोहल्ले में बुधवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब शराब के नशे में धुत दबंगों ने एक महिला से अभद्र इशारे का विरोध करने पर उसके पति और देवरों पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी–डंडों से बर्बर मारपीट के साथ हवाई फायरिंग भी की। घटना का वीडियो पीड़िता ने पुलिस को सौंप दिया है।
कैसे शुरू हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, लगभग रात 12 बजे मोहल्ले के ही नितिन, समीर और रितिक नशे की हालत में सड़क से गुजर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक महिला के साथ अभद्र इशारे किए। महिला द्वारा विरोध करने पर तीनों गाली–गलौज पर उतर आए और मारपीट की कोशिश करने लगे।
शोर सुनते ही महिला का पति और उसके देवर मौके पर पहुंचे। इसके बाद हमलावरों ने फोन कर अपने साथियों आशीष, नीरज, सागर, शिवा, अरुण और हर्ष को बुला लिया।
छह–सात हमलावरों ने मिलकर किया हमला, हवाई फायरिंग से दहशत
भीड़ इकट्ठा होते ही आरोपियों ने महिला के पति व उसके भाइयों पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। लाठी–डंडों से पिटाई के बीच आरोप है कि नितिन ने हवा में फायर भी किया। अचानक हुई फायरिंग से इलाके में भगदड़ मच गई और लोग घरों में दुबक गए।
‘आज जान से मार दो’ पीड़िता का गंभीर आरोप
पीड़िता ने बताया कि हमलावर लगातार कह रहे थे“आज जान से मार दो, बचने न पाए।”
उसने कहा कि आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद है और वे थाने के सक्रिय अपराधियों में शामिल बताए जाते हैं।
महिला का कहना है कि आरोपियों ने धमकी दी कि यदि शिकायत की तो पूरे परिवार की हत्या कर दी जाएगी। पीड़िता के तीन छोटे बच्चे हैं, जिससे परिवार खौफ में है।
पुलिस को मिला वीडियो, रिपोर्ट दर्ज, जांच शुरू
पीड़िता ने देर रात थाने पहुंचकर पूरी घटना का वीडियो और फोटो पुलिस को सौंपे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और सभी नामजद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि फायरिंग की पुष्टि वीडियो से की जा रही है और हमलावरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।





