No Slide Found In Slider.
Breaking News

बहेड़ी में हथियारबंद दबंगई…गाँव में असलहा लहराकर दी पूरे खानदान को खत्म करने की धमकी

No Slide Found In Slider.

बरेली। बहेड़ी थाना क्षेत्र के आम पुनई गांव में शनिवार रात हथियारबंद दबंग ने आतंक मचा दिया। गालियां बकते हुए दरवाज़े पर पहुंचा, घर में घुसकर बंदूक तानी और पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दे डाली।

दरवाज़े से छत तक डर का साया
पीड़ित रामेन्द्र सिंह पुत्र निर्मान सिंह ने तहरीर में आरोप लगाया कि गाँव का ही बय सिंह पुत्र सोहन लाल शाम करीब 8 बजे उनके दरवाज़े पर आया और गाली-गलौज करने लगा। देखते ही देखते वह घर में घुस आया और अवैध असलहे में कारतूस डालकर गोली मारने की धमकी दी। जान बचाने के लिए परिवार के लोग भागकर छत पर चढ़ गए।

‘ऊँची पहुँच’ का घमंड, खुलेआम असलहा लहराया
गाँव वालों के अनुसार, आरोपी ने धमकी दी कि उसकी पहुँच ऊँचे अधिकारियों तक है, इसलिए कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इस दौरान वह असलहा लहराते हुए चीख-चीखकर गालियां और धमकियां देता रहा। ग्रामीणों ने घटना का वीडियो भी बना लिया।

पुलिस आते ही फरार
सूचना पाकर डायल 112 की टीम (वाहन संख्या UP32 DG 7189) मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपी फरार हो गया। पीड़ित का आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी आरोपी फोन कर जान से मारने की धमकियां दे रहा है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button