गन्ना माफिया की बड़ी चाल नाकाम, सचिव ने FIR दर्ज कराई

बरेली। क्षेत्र में सक्रिय गन्ना माफिया पर गन्ना समिति ने कड़ा शिकंजा कस दिया है। समिति की सचिव मेघा जोशी ने निरीक्षण के दौरान गन्ना चोरी-छिपे उत्तराखंड ले जा रही एक ट्राली पकड़ ली। पूछताछ में चालक कोई वैध दस्तावेज या संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और ट्रैक्टर लेकर मौके से भाग गया। मामले में सचिव ने आरोपी के खिलाफ थाना हाफिजगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पकड़ा गया गन्ना द्वारिकेश चीनी मिल को भेज दिया गया है।
कैसे पकड़ी गई माफिया की चाल?
तीन दिसंबर को गन्ना समिति की सचिव मेघा जोशी क्षेत्र भ्रमण पर थीं। जब वह पृथ्वीपुर नवदिया गांव स्थित गन्ना क्रय केंद्र के पास पहुंचीं तो उन्हें एक संदिग्ध ट्राली दिखाई दी, जिसमें गन्ना भरा था और जिसे उत्तराखंड की ओर ले जाया जा रहा था।
पूछताछ पर भागा चालक
गन्ना ले जा रहे युवक विकास निवासी पृथ्वीपुर नवदिया से सचिव ने कागज़ और अनुमति पत्र मांगे, लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे पाया। थोड़ी देर बाद वह ट्रैक्टर वहीं खड़ा छोड़कर मौके से फरार हो गया।
सचिव की त्वरित कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए मेघा जोशी ने तुरंत ट्राली कब्जे में लेकर हाफिजगंज थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। पकड़ा गया गन्ना नियम अनुसार द्वारिकेश चीनी मिल को भेज दिया गया।






