बरेली में आयोजित हुआ भव्य सत्संग समारोह

बरेली। रविवार को बरेली जिले के बिथरी चैनपुर स्थित कुंवर विजेंद्र पाल सिंह बारात घर में एक जिला स्तरीय सत्संग समारोह का भव्य आयोजन संपन्न हुआ।
इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में संत रामपाल महाराज के शिष्यों ने परमात्मा की अमृतवाणी को प्रोजेक्टर स्क्रीन के जरिए श्रद्धालुओं तक पहुंचाया। सत्संग में संत रामपाल महाराज ने अपने दिव्य प्रवचनों के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने के साथ-साथ उस सर्वोच्च परमेश्वर की भक्ति का मार्ग बताया, जिससे पूर्ण मोक्ष की प्राप्ति संभव है।
इस एक दिवसीय आयोजन में जिले भर से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के समापन पर निःशुल्क नाम दीक्षा का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। आयोजकों ने बताया कि यह सत्संग जीवन को सार्थक बनाने और सच्चे आध्यात्मिक मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। सही विचार ही समाज में नैतिक आचरणों को मजबूत करते हैं उन सद्विचारों की प्राप्ति सत्संग के अतिरिक्त अन्य कहीं नहीं हो सकती है। संत रामपाल जी महाराज इसे अपने महत्वपूर्ण उद्देश्य के रुप में लेकर चलते हैं। सत्संग आज के भौतिकवादी समय की आवश्यकता बन गया है यदि आध्यात्म से दूर रहें तो समाज में फैली बुराईयां चरित्र में प्रवेश कर जाएंगी जो समाज को दिशाहीन करके विकृत कर सकती हैं।
श्रद्धालुओं ने संत रामपाल जी महाराज के संदेशों को अपनाने का संकल्प लेते हुए कहा, “बंदी छोड़ सतगुरु रामपाल जी भगवान की जय हो।” इस आयोजन ने क्षेत्र में आध्यात्मिक जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।





