चेयरमैन के निरीक्षण के बीच बिजली विभाग की लापरवाही उजागर, करंट से दो पशुओं की मौत

बरेली। एक ओर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की चेयरमैन रिया केजरीवाल मंडल के दौरे पर हैं, जिससे विभागीय अधिकारी और कर्मचारी पूरे दिन सतर्कता की मुद्रा में नजर आए। लेकिन इसके बावजूद बिजली विभाग की लापरवाही से हरूनगला उपकेंद्र की लाइन में करंट उतरने से दो पशुओं की मौत हो गई। वहीं महानगर में एक ट्रांसफार्मर से धुआं उठने के कारण कई कॉलोनियों की आपूर्ति बाधित रही ।
हरूनगला में करंट से दो पशुओं की मौत, घंटों ठप रही आपूर्ति
मंगलवार दोपहर लगभग तीन बजे, हरूनगला उपकेंद्र के डोहरा रोड फीडर की लाइन के एक पोल में करंट उतर आया, जिससे दो पशु मौके पर ही झुलस गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर विभाग ने आपूर्ति तत्काल बंद कराई, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। इस घटना के चलते डोहरा रोड, सनराइज, आनंद विहार समेत कई इलाकों में घंटों बिजली नहीं रही।
महानगर में ट्रांसफार्मर से उठा धुआं, आधे घंटे रही आपूर्ति ठप
शाम करीब 4:30 बजे, महानगर क्षेत्र के एक 10 एमवीए ट्रांसफार्मर से अचानक धुआं उठने लगा। नट-बोल्ट की गर्मी से हुए तकनीकी फॉल्ट को देखकर आपूर्ति तुरंत रोकी गई। करीब 45 मिनट बाद ट्रांसफारमर को ठंडा कर पुनः बिजली बहाल की जा सकी।
सुभाषनगर, प्रगति नगर, गंगानगर में भीषण समस्या, रातभर ट्रिपिंग और लो वोल्टेज
सुभाषनगर, प्रगति नगर, गणेश नगर, राजीव कालोनी, बीडीए कालोनी, विवेक विहार, रैन बसेरा, बालाजी नगर जैसे इलाकों में लो वोल्टेज और बार-बार ट्रिपिंग की समस्या ने जनता को बेहाल कर दिया। कई कॉलोनियों में तो रातभर बिजली नहीं रही, जिससे लोगों को गर्मी और अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी।
अधिकारियों को मिली सख्त हिदायत, फोटो सहित सफाई रिपोर्ट मांगी
बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए चेयरमैन के निरीक्षण के बीच अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी उपकेंद्रों की सफाई और वर्तमान स्थिति की फोटो सहित रिपोर्ट भेजी जाए। विभाग का पेड़ों की छंटाई अभियान भी लगातार जारी है, ताकि बारिश के दौरान लाइन फॉल्ट से बचा जा सके।
राष्ट्रपति दौरे और मुहर्रम को लेकर भी तैयारियां तेज
30 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का कार्यक्रम IVRI में प्रस्तावित है। इसे देखते हुए विद्युत विभाग की विशेष टीम आयोजन स्थल और रूट पर बिजली व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में जुटी है।
साथ ही मुहर्रम का महीना शुरू होने के कारण जुलूस मार्गों पर भी विद्युत सुरक्षा और निगरानी के लिए टीमें लगाई गई हैं।