No Slide Found In Slider.
Send Your Newsउत्तरप्रदेश

जहांआरा अंसारी को नौगांवा सादात विधानसभा 40 का प्रत्याशी घोषित किया

https://www.youtube.com/channel/UC7fjv3PjEXQsGKAP4MWsOdw

No Slide Found In Slider.

बिजनौर
समाजवादी आंन्दोलन पार्टी कार्यालय नूरपुर बिजनौर पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया अमरोहा जिले की नौगावां सादात विधानसभा 40 की से 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा की जहांआरा अंसारी को नौगांवा सादात विधानसभा 40 का प्रत्याशी घोषित किया। डॉक्टर एहतेशाम अहमद अंसारी प्रदेश अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा के नौगांव में विधानसभा का गठन होने के बाद तीसरा चुनाव होने जा रहा है। अभी तक किसी पार्टी ने अंसारी को प्रत्याशी नहीं बनाया सभी पार्टियों ने अंसारी बिरादरी के परसेंट के हिसाब से उनका हक मारने का काम किया है और हमारी पार्टी ने जहांआरा अंसारी को प्रत्याशी बनाया और उन को भारी वोटों से जिताने का आव्हान किया अध्यक्ष ने कहा के जहांआरा अंसारी को हम विजय दिलाने का काम करेंगे इससे हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अकबर नबी इदरीसी को मजबूती मिलेगी और हमारी पार्टी सर्व समाज को साथ लेकर काम करती है। इस सभा में नवाब मलिक राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, डॉक्टर एहतेशाम अहमद अंसारी प्रदेश अध्यक्ष, धर्मवीर सिंह दिवाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष एससी समाज, मोहम्मद रफी मिक रानी प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉक्टर वसीम सिद्दीकी युवा प्रदेश अध्यक्ष, रविंद्र सिंह दिवाकर नगीना लोकसभा प्रभारी, नईम अहमद मंसूरी प्रदेश सचिव ,महेंद्र सिंह यादव युवा प्रदेश सचिव ,यामीन चैधरी, नवाजिश मलिक उर्फ काले, बाबू अल्वी विधानसभा अध्यक्ष, मन्नान सैफी तहसील मीडिया प्रभारी ,साबिर उर्फ बब्बू इदरीसी, अमजद अहमद, जहांआरा अंसारी प्रत्याशी नौगांवा विधानसभा 40 ,आदि मौजूद रहे।

बिजनौर से संवाददाता फहीम अख्तर की रिपोर्ट

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button