Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली
पूर्व फौजी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, पूरी रात सड़क पर पड़े रहे घायल

बरेली। थाना नवाबगंज क्षेत्र के आगोपुर निवासी 55 वर्षीय लालू, जो पूर्व में फौज में तैनात रह चुके हैं, बुधवार देर शाम हादसे का शिकार हो गए। रिश्तेदारी में दावत खाने के बाद शराब के नशे में रास्ता भटककर वे पैदल-पैदल खजुरिया घाट, इज्जतनगर की ओर पहुँच गए।
उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल लालू सड़क किनारे गिर पड़े और पूरी रात वहीं पड़े रहे।
गुरुवार सुबह राहगीरों ने घायल अवस्था में उन्हें देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया।
डॉक्टरों के अनुसार लालू को कई गंभीर चोटें आई हैं और उनका उपचार जारी है। पुलिस वाहन व चालक की तलाश में जुट गई है।






