कमिश्नर से लेकर एसएसपी तक ने हेलीकॉप्टर से बरसाए फूल

बरेली। सावन की पावन बेला में बरेली की फिजा उस वक्त भक्ति में डूब गई, जब कांवड़ यात्रा मार्ग पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। बरेली के इतिहास में यह पहला अवसर था जब जिले के शीर्ष अधिकारी आसमान से शिवभक्तों पर पुष्पों की बारिश करते नजर आए। यह नजारा न सिर्फ श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय रहा, बल्कि शहरवासियों के लिए भी गर्व का क्षण बन गया।
पहली बार बरेली के आकाश में गूंजा भक्ति और प्रशासन का समन्वय
सोमवार को कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और डीआईजी अजय कुमार साहनी ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की। यह पहली बार था जब किसी कमिश्नर और डीआईजी ने स्वयं हेलीकॉप्टर में बैठकर इस दिव्य परंपरा की शुरुआत की। गगनचुंबी पुष्पवर्षा के बीच “हर-हर महादेव” के जयघोष गूंजते रहे और हजारों शिवभक्त भावविभोर हो उठे।
परंपरा को नया आयाम दिया डीएम और एसएसपी ने
पुष्पवर्षा की इस अलौकिक परंपरा को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आगे बढ़ाया। दोनों अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर से दूसरी बार पुष्पवर्षा कर न सिर्फ शिवभक्तों का स्वागत किया, बल्कि यह भी संदेश दिया कि प्रशासन जनआस्था के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है।
श्रद्धालु हुए भावविभोर, बोले – यह जीवन का सबसे पावन क्षण
कांवड़ लेकर हरिद्वार से लौट रहे शिवभक्तों की आंखें उस वक्त नम हो गईं, जब फूलों की बारिश में भीगा उनका शरीर, दिल को छू गया। कई श्रद्धालुओं ने कहा –
“अब तक सुना था फूलों से स्वागत होता है, आज देख भी लिया।”
इस सम्मान ने उनकी यात्रा को अविbस्मरणीय बना दिया।