प्रधान बराथानपुर के वित्तीय अधिकार सीज

बरेली। रामनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत बराथानपुर में। में निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी व सरकारी धनराशि का गबन की पुष्टि होने के बाद ग्राम प्रधान के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकारी डीएम ने सीज कर दिए। मामले की अंतिम जांच के लिए डीडी कृषि व पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को नामित किया है।
ग्राम पंचायत बराथानपुर की ग्राम प्रधान रीता देवी के विरुद्ध विकास कार्यों में मानकों की अनदेखी करने, सरकारी धन हड़पने समेत पद का दुरुपयोग करने की शिकायत ग्रामीणों दुरुपय ने शपथ पत्र देकर की थी। अधिकारियों की जांच में ग्राम प्रधान रीता देवी को शासकीय धन के दुरुपयोग 3,25,538 रुपये का दोषी पाया गया। इसके बाद प्रधान के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार 20 जून 2024 को प्रतिबंधित किये गए थे। इसके बाद उच्च न्यायालय इलाहाबाद की ओर से 28 अगस्त को ‘दिए आदेश के बाद अधिकार बहाल किए। तथ्यों का परीक्षण करने के बाद ग्राम प्रधान रीता देवी, ग्राम पंचायत अधिकारी तवश्रेष्ठ, अवर अभियंता आरईडी धुरेंद्रवीर सिंह को ग्राम पंचायत में कराये गये विकास व निर्माण कार्यों में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं बरतने, निम्न गुणवत्ता के निर्माण कार्य कराने, शासकीय धन का गबन दोषी माना गया।