No Slide Found In Slider.
Breaking Newsदेशबरेली

शराब के नशे में सड़क पर घुम रहे युवक के अज्ञात वहान की टक्कर से मौत वहान चालक फरार

No Slide Found In Slider.

बरेली,देवरनियाँ । कोतवाली क्षेत्र के नंग अवस्था में शराब के नशे में सड़क पर घुम रहे । युवक की अज्ञात अज्ञात बहान चालक टक्कर मार कर फरार युवक की घटना स्थल पर ही मौत सूचना 112 डायल पर रिछा फाटक कोतवाली देवरनिया से सूचना प्राप्त हुई है । बरेली से किच्छा जा रहे है । प्रियांशु सक्सेना द्वारा (अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट) की सूचना दे रहे है । जिसका मो नंबर 9045269129 दिया गया है । prv 0201 मौके पर पहुंची और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को घटना स्थल पर पहुँच थे । देवरनियाँ कोतवाली प्रभारी अशुतोष दिवेदी को सूचना मिलते ही टीम के साथ घटना स्थल पहिचते ही शव अपने को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम बरेली को भेज दिया है । शव की अभी पहिचान नहीं हो सकी है ।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि लोगों द्वारा बताया गया है, कि यह युवक शराब पीकर काफी समय से नंग अवस्था में कनमन अड्डे के पास सड़क पर ।घुम रहा था ।

अज्ञात व्यक्ति का एक्सीडेंट अज्ञात वाहन द्वारा बसुपुरा के सामने नैनीताल हाइवे पर हुआ है । जिससे अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु हो गई है ।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button