वीआईपी इलाके में फ्लैट बना अय्याशी का अड्डा, पुलिस का देर रात छापा, युवती समेत 6 गिरफ्तार
कंडोम, सेक्सवर्धक गोलियां, मोबाइल और नकदी बरामद

बरेली। शहर के वीआईपी इलाके की छवि को दागदार कर रहे देह व्यापार के गोरखधंधे पर पुलिस ने आखिरकार करारा प्रहार किया है। बारादरी थाना क्षेत्र के डोहरा रोड स्थित महेन्द्र नगर कॉलोनी में फ्लैट की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के अड्डे पर मंगलवार देर रात पुलिस ने छापा मारकर एक युवती समेत छह लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
सूचना मिलते ही सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था, लेकिन पुलिस की मौजूदगी का अहसास होते ही भीतर अफरा-तफरी मच गई। टीम ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान फ्लैट से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई, जिसमें कंडोम, सेक्सवर्धक गोलियां, पेट्रोलियम जैली, मॉइस्चराइजर, छह स्मार्टफोन और 4100 रुपये नकद शामिल हैं। फ्लैट की हालत देखकर साफ था कि यहां लंबे समय से देह व्यापार संचालित किया जा रहा था।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार युवती डोहरा रोड क्षेत्र में इशारों के जरिए ग्राहकों को फंसाती थी और सौदा तय होने के बाद उन्हें किराये के इसी फ्लैट में लाकर जिस्मफरोशी कराई जाती थी। प्रति ग्राहक से 500 से 2000 रुपये तक की वसूली की जाती थी। पकड़े गए सभी युवक शहर के अलग-अलग इलाकों के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 की धाराओं 3, 4, 5 व 7 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे के अनुसार, सभी आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
इस कार्रवाई से शहर में अवैध धंधों में लिप्त तत्वों में हड़कंप मच गया है।






