खूनी वर्चस्व की जंग: दोस्त ने सीने में मारी गोली, मुठभेड़ में चारों हत्यारोपी दबोचे
दोस्ती टूटी तो गोलियों से बोला गुस्सा, कटपुला पुल पर पुलिस का ऐक्शन — जावेद घायल, हथियार और बाइकें बरामद

बरेली। शहर के थाना कैंट क्षेत्र में दोस्ती, दुश्मनी में बदल गई — और नतीजा हुआ खौफनाक मर्डर। वर्चस्व की इस खूनी लड़ाई में संकित चौहान की जान चली गई। उसके ही पुराने दोस्त अमन उर्फ रितिक ने सीने में गोली दाग दी। मर्डर में शामिल बाकी तीन साथी जावेद, आशीष उर्फ सोमू और अंशु को लेकर बरेली पुलिस ने ज़बरदस्त मुठभेड़ कर डाली। चारों गिरफ्तार हुए, जावेद मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ।
कैसे टूटी दोस्ती, कैसे रची गई हत्या की साजिश?
रची गई सुनियोजित साजिश, सुनसान जगह पर ले जाकर मारी गोली चारों ने प्लान के तहत संकित को शराब पिलाने के बहाने जोर तलैया के पास ले जाया। अमन ने रास्ते में अपने घर (डिफेंस कॉलोनी) से .315 बोर का अवैध तमंचा लाकर साथ लिया। ग्राम पंचायत कार्यालय मोहनपुर के पास सुनसान रास्ते पर पहुँचते ही जावेद, आशीष और अंशु ने संकित को पकड़ लियाअमन ने सीने में गोली मार दी।
हत्या के बाद अमन और जावेद R15 बाइक (UP 25 DN 0265)
आशीष और अंशु Splendor (UP 25 ED 3301) से भाग निकले।
कटपुला पुल पर पुलिस मुठभेड़, जावेद घायल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन मेंएसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ सिटी प्रथम और थाना कैंट पुलिस की टीम ने सूचना मिलने पर कटपुला पुल के पास घेराबंदी की।
हत्या में प्रयुक्त तमंचा
एक जिंदा कारतूस, एक खोखा,दो बाइक,पुलिस पर फायरिंग में इस्तेमाल तमंचा
मुठभेड़ पर मुकदमा संख्या 308/2025 दर्ज किया गया है, धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत।
चारों अभियुक्तों का आपराधिक रिकॉर्ड
नाम उम्र शैक्षणिक स्थिति पूर्व इतिहास
जावेद 29 हाईस्कूल फेल गैंगस्टर व आबकारी मामलों में जेल जा चुका
अमन उर्फ रितिक 30 बेरोजगार लूट और हत्या में 5 साल जेल, हाल में रामपुर में मजदूर
आशीष उर्फ सोमू 22 इंजीनियरिंग डिप्लोमा छात्र पिता की पर्दे की दुकान
अंशु 24 नौवीं पास संकित की दुकान के पास नर्सरी चलाता था
टूटी दोस्ती, उजड़ा परिवार
पुलिस पूछताछ में पता चला कि संकित और अमन पहले अच्छे दोस्त थे, लेकिन दोनों की दबंगई की चाहत ने उन्हें एक-दूसरे का दुश्मन बना दिया।
यह झगड़ा अमन की नवविवाहित पत्नी की जिंदगी में भूचाल बनकर आया — उसे अमन के आपराधिक इतिहास की भनक तक नहीं थी।
बरेली पुलिस का सख्त संदेश
बरेली पुलिस ने इस हत्याकांड पर तेजी से एक्शन लेते हुए चारों आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया।जल्द ही सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।