छेड़खानी और घर में घुसकर मारपीट का आरोप। बेटी से की अश्लील हरकतें, विरोध पर भतीजी को पीटा,

बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई। उसने एक शिकायती पत्र सौंपते हुए आठ युवकों पर घर में जबरन घुसकर छेड़खानी, मारपीट और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने बताया कि उसके घर के सामने एक कढ़ाई (जारी) का कारखाना है, जिसमें फारूक नामक युवक और अन्य काम करते हैं। फारूक काफी समय से उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़खानी और अभद्र व्यवहार कर रहा था। कई बार समझाने के बावजूद युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
घटना 14 जून की शाम की, आठ युवक घर में घुसे थे
महिला का आरोप है कि 14 जून की शाम फारूक अपने साथियों — सोहेल, शोएब, राजू, मोहसिन, शाहनवाज, नाजिम, मुन्ना और आसिफ को लेकर जबरन उसके घर में घुस आया। आरोप है कि फारूक ने उसकी बेटी के साथ अभद्रता की कोशिश की और जब परिवार ने इसका विरोध किया तो उसकी भतीजी रीनू के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।
“बेटियों की सुरक्षा खतरे में, पुलिस करे सख्त कार्रवाई”: पीड़िता
पीड़िता ने कहा कि घटना के बाद से पूरा परिवार डर और दहशत में जी रहा है। इलाके में बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर लोगों में गुस्सा है।
महिला ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।