सड़क पर गुंडई: स्कॉर्पियो सवार से मारपीट, फोन पर दी जान से मारने की धमकी

बरेली। थाना इज्जतनगर क्षेत्र में एक युवक को अपनी गाड़ी पर विश्व हिंदू महासंघ का स्टीकर लगाना महंगा पड़ गया। आरोप है कि स्टीकर देखकर भड़के दबंगों ने युवक के साथ गाली-गलौज और मारपीट की, फिर उसकी स्कॉर्पियो में जानबूझकर टक्कर मार दी। इसके बाद फोन पर लगातार जान से मारने की धमकियां दी गईं।
थाना भोजीपुरा क्षेत्र के ग्राम कितकापुर निवासी अंशु गिरि पुत्र रमेश गिरि ने इज्जतनगर थाने में दी तहरीर में बताया कि वह 15 दिसंबर की रात करीब 9 बजे ध्रुव अस्पताल से अपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो से गांव लौट रहा था। रास्ते में जेबीएस स्कूल, छोटी विहार के पास किसी काम से उसने गाड़ी रोकी।
स्टीकर देखकर भड़के दबंग
इसी दौरान 3–4 अज्ञात युवक उसकी गाड़ी के पास पहुंचे और विश्व हिंदू महासंघ का स्टीकर देखकर भड़क गए। आरोप है कि उन्होंने मां-बहन की गालियां दीं और विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई।
खुद को बताया अजय वर्मा
हमलावर जाते-जाते कहते गए“अपने भाई सौरभ गिरि को बता देना कि नवाबगंज का अजय वर्मा मारकर गया है।” इसके बाद आरोपी कार लेकर फरार हो गए। जब पीड़ित ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने जानबूझकर सामने से स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी का टायर फट गया और हेडलाइट टूट गई।
अगले दिन फोन पर धमकी
16 दिसंबर को दोपहर करीब ढाई बजे एक मोबाइल नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने अपना नाम आकाश बताया और कपिल, विपिन व विपुल के नाम लेकर धमकी दी कि अगर शिकायत की तो जान से मार देंगे। इसके बाद लगातार कॉल कर दहशत फैलाने का प्रयास किया गया।
पीड़ित ने पूरे मामले की लिखित शिकायत थाना इज्जतनगर में देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।





