No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

5 महीने की प्लानिंग और एक हथौड़ा… बरेली पुलिस ने ऐसे बेनकाब किया कातिल पत्नी का चेहरा

No Slide Found In Slider.

बरेली। सिरौली में हुई सुरेश पाल को हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी साथ मिलकर की थी। रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने योजना बनाई और शनिवार रात हथौड़े से सिर फोड़ कर सुरेश पाल की हत्या कर दी। किसी को पता न चले इसलिए दोनों ने सबूत मिटाने का भरपूर प्रयास किया मगर सफल नहीं हो सके।

पत्नी ने अपना सिम तोड़कर फेंक दिया और हथौड़े को भी पानी से साफ किया। पुलिस ने पूछताछ और सबूतों के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया तो घटना का राजफाश हो गया। पुलिस के मुताबिक जब पत्नी ममता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

अपने इसी जवाब से वह शक के घेरे में आ गई। पुलिस ने उसका फोन चेक किया तो गांव के ही होतम से व्हाट्सअप पर कई वीडियो काल और वायस काल मिली। कई काल और चैट को भी डिलीट किया गया था। इससे शक और गहरा गया। पुलिस ने होतम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया।

उसने बताया कि ममता भाग जाने की योजना बना रही थी, लेकिन वह तैयार नहीं हुआ तब योजना बनी कि सुरेश को रस्ते से हटा दें तो दोनों आराम से रह सकते हैं। करीब पांच माह की योजना के बाद घटना को अंजाम दिया गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button