प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर का बयान ईवीएम, चुनाव आयोग और एसआईआर पर झूठ फैलाकर राजनीति कर रही सपा

बरेली। दो दिवसीय दौरे पर बरेली पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा की राजनीति झूठ, भ्रम और दोहरे मापदंडों पर आधारित है। लोकतांत्रिक संस्थाओं का सम्मान करना सपा ने कब का छोड़ दिया है और जब भी चुनावी परिणाम उनके पक्ष में नहीं आते, वे चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाने लगते हैं।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सपा पहले एसआईआर का खुलकर विरोध करती रही, फिर चुनाव आयोग को निशाने पर लेने लगी। यह सब जानबूझकर जनता के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश है, ताकि अपनी राजनीतिक विफलताओं को छिपाया जा सके। संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाना सपा की आदत बन चुकी है।
उन्होंने ईवीएम को लेकर सपा के दोहरे रवैये पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में जब सपा को जीत मिली, तब वही ईवीएम सही और विश्वसनीय थी, लेकिन हार होने पर सबसे पहले ईवीएम को दोषी ठहरा दिया जाता है। यह सपा की अवसरवादी राजनीति और सत्ता की भूख को उजागर करता है।
2027 में फिर बनेगी भाजपा सरकार
प्रभारी मंत्री ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि प्रदेश की जनता अब सपा के झूठ और चालबाजियों को पहचान चुकी है। कानून व्यवस्था, विकास और सुशासन के मुद्दों पर जनता भाजपा के साथ खड़ी है। उन्होंने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और सपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा।
दिवंगत विधायक के परिजनों से की मुलाकात
रविवार को बरेली पहुंचने के बाद प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने दिवंगत फरीदपुर विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल के शक्ति नगर स्थित आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दिवंगत नेता के जनसेवा के योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रशासनिक बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा
सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद सोमवार सुबह प्रभारी मंत्री ने मीडिया से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने विकास भवन में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक की, जिसमें सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक के उपरांत प्रभारी मंत्री शाहजहांपुर के लिए रवाना हो गए।






