कोरोना वायरस का असर अदालतों में भी रही भीड़ कम, हुआ सेनेटाइजेशन
https://www.youtube.com/channel/UC7fjv3PjEXQsGKAP4MWsOdw
बरेली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिश्चन्द्र ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशानुसार जिला जज संजय कुमाार पचौरी के निर्देशन में बरेली न्यायालय परिसर में प्रतिदिन सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। जिला जज के निर्देशन में शुक्रवार को न्यायालय परिसर के साथ एडीआर केन्द्र पर साफ-सफाई की गई और वादकारियों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया। जिसके फलस्वरूप न्यायालय परिसर और समझौता कार्यालय में भीड़ कम रही। हर तरफ आवाजाही अन्य दिनों की तुलना में काफी कम रही। परिसर में भीड़ को कम करने के लिए अधिवक्ताओं का भी साथ मिला। अधिवक्ता अपने साथ किसी भी वादकारी को लेकर नहीं निकले और वादकारी को परिसर से बाहर ही रखा गया। माननीय उच्च न्यायालय के 3 दिन के सफाई आदेश के बाद से ही जिला जज बरेली ने खुद अपने निर्देशन में अदालतों के हर परिसर में सफाई अभियान चलवाया और सेनेटाइज भी किया गया। न्यायालय की जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार कमेटी के सदस्य, अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली के सचिव ने बताया कि जागरूकता एवं सेनेटाइजेशन का कार्य न्यायाधीश शकील अहमद खान, हरीश त्रिपाठी, सत्यदेव गुप्ता, सुनील कुमार वर्मा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। जनपद न्यायाधीश के निर्देशन में प्रति दिन न्यायालय परिसर में सेनेटाइजेशन का कार्य किया जायेगा और कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को हर सम्भव जागरूक किया जायेगा।।
बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव