चोटी कटवा’ एक बार फिर गिरफ्तार: बारादरी में गाली-गलौज और धमकी से माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस ने भेजा जेल

बरेली। शहर में ‘चोटी कटवा’ के नाम से बदनाम मोईन सिद्दीकि एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार उस पर धार्मिक भावना भड़काने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। थाना बारादरी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
धमकी दी: “सरकार बदलेगी तो देख लूंगा”
22 अप्रैल 2025 को लोधीटोला निवासी श्रीमती माया देवी पत्नी नन्हेलाल ने थाना बारादरी में लिखित शिकायत दी कि मोहल्ले का निवासी मोईन सिद्दीकि उर्फ चोटी कटवा, उन्हें और उनके बेटे सहित परिवार के अन्य सदस्यों को गालियां दे रहा था और धमकी दे रहा था कि “सरकार बदलते ही देख लूंगा, जान से खत्म कर दूंगा।” पीड़िता के अनुसार आरोपी की भाषा और रवैया पूरी तरह से सांप्रदायिक भावना को भड़काने वाला था।
गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ केस
शिकायत के आधार पर थाना बारादरी पुलिस ने आरोपी मोईन के खिलाफ मु0अ0सं0 392/2025 अंतर्गत धारा 126(2)/352/351(2)/351(3) BNS में मुकदमा दर्ज किया। जांच के दौरान जब यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी के बयान समाज में धार्मिक तनाव फैलाने के इरादे से दिए गए थे, तो धारा 302 BNS (धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के आशय से कथन करना) भी बढ़ा दी गई।
पहले भी विवादों में रहा है ‘चोटी कटवा’
32 वर्षीय मोईन सिद्दीकि, निवासी चकमहमूद, थाना बारादरी, ‘चोटी कटवा’ नाम से पहले भी पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है। उसके खिलाफ पहले से ही कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं:
1. मु0अ0सं0 283/2019 – धारा 298/506 IPC, थाना किला
2. मु0अ0सं0 550/2016 – धारा 147/148/323/420/452/467/468/471/504/506 IPC, थाना बारादरी
3. मु0अ0सं0 988/2018 – धारा 504/506/509 IPC, थाना बारादरी
पुलिस के मुताबिक आरोपी सोशल मीडिया पर भी विवादित टिप्पणियां करता रहा है और समाज में सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने की कोशिश करता है।
पुलिस की सख्त चेतावनी
जनपद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि समाज में जहर घोलने, धार्मिक भावनाएं भड़काने या साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आमजन से अपील की गई है कि ऐसी किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और अफवाहों से दूर रहें।