सपा नेता का बड़ा बयान, कहा-NRC-CAA के मुद्दे से भटकाने का छलावा है कोरोना वायरस
live Bharat TV update

भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामले बड़ी तेजी से बढे हैं. इस वायरस से देश में अबतक 4 लोगों की मौत हो गई. केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें इस संक्रमण से निपटने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास कर रही हैं. लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद ने कोरोना वायरस को लेकर अजीबो गरीब बयान दिया है.
पूर्व सांसद माकांत यादव का कहना है कि कोरोना एक छलावा है. इसे NRC, CAA और महंगाई के मुद्दे को भटकाने के लिए उछाला जा रहा है. रमाकांत यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि दुनिया में कोरोना हो सकता है, लेकिन भारत में नहीं. उन्होंने कहा कि वो कोरोना वायरस के संक्रमित व्यक्ति को गले लगाने को तैयार हैं.
वहीं गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक ‘‘जनता कर्फ्यू ’’ का आह्वान किया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा अन्य शख्स इस दौरान घर से बाहर नहीं निकले