Breaking News
लॉक डाउन के चलते विथरी ग्राम में पालेज पर काम करते मिले दर्जनों लोग
मीडिया कर्मियों से भिड़े पालेज कर्मी
ब्रेकिंग न्यूज़.
खबर जिला बरेली के तहसील नवाबगंज से कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते पांचवे दिन भी रहा लॉक डाउन का भरपूर असर नाम मात्र ही लोग दिखे सड़कों पर मजिस्ट्रेट ने नवाबगंज में घूम कर राशन की दुकानों के सामने एक 1 मीटर के गोले बनवा कर लोगों को राशन देने के लिए दुकानदारों को समझाया नवाबगंज पुलिस ने गस्त कर लोगों से घरों में रहने की अपील की बेफिजूल रोड पर घूम रहे लोगो की पुलिस ने लताड़ लगाई और वही जहां नवाबगंज नगर के समीप विथरी ग्राम के पास हो रही खीरे की पालेज पर दर्जनों लोग काम करते मिले संबाददाता द्वारा लॉक डाउन के बारे में समझाने पर जानकारी ना होने का बहाना बना लोग लड़ाई पर उतारू हो गए।
रिपोर्टर। विवेक शर्मा