अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जॉन द्वारा हॉटस्पॉट क्षेत्रों का किया गया निरीक्षण
https://www.youtube.com/channel/UC7fjv3PjEXQsGKAP4MWsOdw

बिजनौर/यूपी
अविनाश चन्द्र, अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, बरेली द्वारा जनपद बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर में लॉक डाउन पार्ट 2 का सख्ती से पालन कराने हेतु जनपदीय बार्डर सीमा व पिकेट डियूटी एवं हाट स्पॉट क्षेत्र का निरीक्षण ।बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली द्वारा लाङडाउन पार्ट-2 का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु बरेली रामपुर जनपदीय बार्डर हाईवे क्षेत्र थाना मीरगंज, रामपुर मुरादाबाद जनपदीय बार्डर हाईवे, जीरो प्वाइंट मुरादाबाद क्षेत्र थाना मूढापाण्डे, व जनपद मुरादाबाद नगर क्षेत्र में हनुमान मूर्ति चौराहा क्षेत्र थाना कटघर, ईदगाह चौराहा, गलशहीद चौराहा, इन्दिरा चौक क्षेत्र थाना गलशहीद, नागफनी चौराहा क्षेत्र थाना नागफनी, हाफिज बनाना की पुलिया क्षे्र थाना मुगलपुरा के अन्तर्गत पुलिस पिकेट डियूटी, बैरियर, चैक पोस्ट, का निरीक्षण कर पुलिस बल को बताया गया कि डियूटी के दौरान फुल बाजू की शर्ट पहने व सैनेटाइजर, मास्क, ग्लब्ज, का प्रयोग करे प्राइवेट व्यक्तियो से पूछताछ करते समय छ: मीटर की दूरी बनाये रखे व चेकिंग में कागज चैक करने से पहले और बाद में अपने हाथो को अच्छी तरह से सैनेटाइज करे एवं अनावश्यक रूप से आवागमन वाले वाहनो को सीज करे। विवेकानंद चौक थाना सिविल लाइन क्षेत्र में सिविल डिफेन्स कर्मचारियों व महिला पुलिस बल को ब्रीफ किया गया अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली द्वारा सम्मेलन कक्ष पुलिस लाइन मुरादाबाद में वीरेन्द्र कुमार कमिश्नर मुरादाबाद मंडल, रमित शर्मा पुलिस महानिरीक्षक मुरादाबाद रेन्ज, राकेश कुमार सिंह जिलाधिकारी मुरादाबाद, अमित पाठक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के साथ गोष्ठी आयोजित कर लाकॅडाउन पार्ट 2 का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु समय-समय पर भारत सरकार /राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशो का कडाई अनुपालन सनिश्चित कराने हेतु बताया गया एवं जनपद बिजनौर के हॉट-स्पॉट बनाये गये थाना नहटौर नरगदी नवादा गांव व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हल्दौर का निरीक्षण किया गया एवं गोष्टी कक्ष पुलिस लाइन बिजनौर में रमाकान्त पाण्डेय जिलाधिकारी बिजनौर, संजीव त्यागी पुलिस अधीक्षक बिजनौर, अपर जिलाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी गणों के साथ गोष्ठी आयोजित कर लाकॅडाउन पार्ट-2 का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु अवश्यक दिशा निर्देश दिये गये गोष्टी के उपरान्त बिजनौर पुलिस के फेसबुक पेज फाइट कोरोना पर लाइव होकर कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु जनपद स्तर पर की गई तैयारियों व प्रयासो एव आम नागरिको की समस्याओ के बारे में बताया गया
बिजनौर से फहीम अख़्तर की रिपोर्ट