No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

नई टाउनशिप के लिए किसानों ने दी सहमति…बीडीए उपाध्यक्ष ने किया किसानों का सम्मान, भुगतान को लेकर हुई चर्चा

No Slide Found In Slider.

बरेली। शहर के पीलीभीत बाइपास रोड पर प्रस्तावित नई टाउनशिप के विकास को लेकर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने काम तेज कर दिया है। बुधवार को बीडीए कार्यालय में आयोजित बैठक में टाउनशिप क्षेत्र से जुड़े गांवों के 50 से अधिक किसानों ने भूमि देने के लिए सहमति पत्र सौंपे।

बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए. ने सहमति पत्र जमा करने वाले किसानों का माल्यार्पण कर सम्मान किया। बैठक में किसानों ने भूमि के प्रतिकर और भुगतान की प्रक्रिया को लेकर सवाल भी उठाए। उन्होंने हाईवे के किनारे व गांव की अंदरूनी भूमि पर अलग-अलग दरों से भुगतान और आरटीजीएस के बजाय चेक से भुगतान की मांग रखी।

इस पर उपाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि भूमि का भुगतान तुरंत किया जाएगा और दरें नियमानुसार तय होंगी। आश्वासन से संतुष्ट होकर किसानों ने तत्काल ही लिखित सहमति पत्र जमा कर दिए।

किन-किन गांवों के किसान रहे शामिल

आसपुर खूबचंद, अड्पुरा जागीर, अहिलादपुर, बरकापुर, कुम्हरा, कलापुर, मोहरनियां, नादिया कुर्मियान व हरिहरपुर के किसानों ने सहमति दी।

बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए. ने कहा कि नई टाउनशिप के विकास से क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य होंगे और स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

कार्यक्रम में सचिव वंदिता श्रीवास्तव, एक्सईएन अनिल कुमार और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button