No Slide Found In Slider.
Send Your Newsउत्तरप्रदेश

रमज़ान में तराबीह घर पर अता करने की हुई अपील

https://www.youtube.com/channel/UC7fjv3PjEXQsGKAP4MWsOdw

No Slide Found In Slider.

स्योहारा।लॉक डाउन के बीच शनिवार से शुरू हो रहे मुबारक रमज़ान में होने वाली तराबीह व इबादत घर पर ही करने की अपील करते हुए शहर इमाम मौलाना कामिल कासमीने कहा की शुरू हो रहे मुबारक रमज़ान में हम सबको रोज़े, नमाज़, व कुरान की तिलावत के अलावा तरावीह की भी पाबंदी रखनी है इसके अलावा उन्होंने पूरे मुस्लिम समाज से घर मे ही तरावीह की नमाज़ व इबादत की अपील करते हुए कहा की कोरोना वायरस से बचने के लिए जो लॉक डाउन लगा है उसका हमसबको पालन करते हुए प्रशासन का सहयोग करना है साथ ही उन्होंने सभी से सड़कों पर बिना वजह न घूमने की भी सख्त हिदायत दी।
वहीं मौलाना अरशद हक्की ने भी कहा कि दुनिया भर में कोरोना का कहर छाया हुआ है जिससे सलामती के लिए मुल्क की सरकार ने लॉक डाउन लगाया है जिसका पालन करना हम सब का फर्ज है इसलिए इस रमज़ान तरावीह घर पर ही पढ़ें साथ ही रोज़े, नमाज़, व अन्य इबादत की भी पाबंदी करते हुए इस वायरस के खात्मे की दुआ रब से करें।
वहीं थानाध्यक्ष उदय प्रताप ने कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से जनसामान्य को सुरक्षित रखने के लिए रमज़ान के अवसर पर लाॅकडाउन का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करने के लिए तरावीह घर पर ही पढ़ने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस एक बेहद खतरनाक वायरस है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बहुत आसानी से फेल जाता है इसलिए इस बार अपनी खातिर,अपने परिवार व देश की खातिर अपनी सभी इबादते घर पर ही करें और खुद भी सलामत रहें अपने परिवार व समाज को भी सुरक्षित रखें।
बिजनौर से फहीम अख्तर की रिपोर्ट

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button