थानाध्यक्ष उदय प्रताप ने पत्रकारो संग की मीटिंग,लॉक डाउन सफल बनाने के लिए हुई चर्चा
https://www.youtube.com/channel/UC7fjv3PjEXQsGKAP4MWsOdw

बिजनौर/स्योहारा
कोविड 19 कोरोना वायरस से बचने के लिए लागू हुए लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए आज थानाध्यक्ष उदय प्रताप ने नगर के पत्रकारो के संग बैठक कर लॉक डाउन व अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
इस मौके पर थानाध्यक्ष उदय प्रताप ने कहा कि इस समय पुलिस प्रशासन पर सबसे ज़्यादा ज़िम्मेदारी बनी हुई है।इसके अलावा उन्होंने कहा की अन्य विभागों की भी ज़िम्मेदारी पुलिस को निभानी पड़ रही है इसके अलावा कई चेक पोस्ट,चेक पॉइंट चौराहों व फैंटम पर पुलिस बल तैनात हो रहा है जबकि आम नागरिक,व अन्य विभाग अपनी ज़िम्मेदारी भी पूरी लगन से करे तो हम बहुत जल्दी कोरोना की लड़ाई जीत जाएंगे।
साथ ही उन्होंने पत्रकारो से अपील करते हुए कहा की जनता की समस्याओं,व ज़रूरतों को प्रमुखता से छापें, इसके अलावा उन्होंने नगरपालिका से भी आह्वान किया कि गरीब व घनी बस्तियों में निरन्तर सेनेटाइजर कराएं साथ ही बैंकों के बहार लगी भीड़ को बैंक स्टाफ द्वारा ही सोशल डिस्टेंस की व्यवस्था की अपील की।
साथ ही थानाध्यक्ष ने सभी से मास्क लगाने व लॉक डाउन का पालन करने की अपील की साथ ही बेवजह घर से न निकलने की सख्त हिदायत भी दी।
इस मौके पर डॉ वीरेंद्र पुष्पक, कान्ता प्रसाद पुष्पक,धर्मेंद्र भुइयार, अमीन अहमद,नजम सिद्दीकी,शारिक ज़ैदी,नादिर त्यागी,इक़बाल अंसारी,संजीव शर्मा,सजंय शर्मा,इमरान सिद्दीकी,डाक्टर सौरभ,अश्मनी विश्नोई,कामिल हसन,इमरान ,संजय शर्मा,सजंय सागर आदि पत्रकार मोजुद रहे।
बिजनौर से फहीम अख्तर की रिपोर्ट