No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश बरेली विथरी चैनपुर स्वयं सहायता समूह लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे सस्ते दामों पर सैनिटाइजर व मार्क्स

No Slide Found In Slider.

लाइव भारत:- बरेली ब्लॉक विथरी चैनपुर जनपद बरेली से जहॉ कोरोना जैसी महामारी में कुछ गरीब ग्रामीण सैनिटाइजर हैंड वस नहीं खरीद पा रहे हैं वही ब्लॉक की तरफ से समूह द्वारा हैंड वॉस सैनिटाइजर मार्केट से 50 परसेंट कम दामों में लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे समूह की महिलाएं कोरोना जैसी बीमारी से बचने के लिए समूह के द्वारा ग्राम वासियों को जागरूक किया उसी में से एक सहायता समूह श्री राधे महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम लालपुर ब इटाैआ बेनीराम एक अनोखी पहल कोविड 19 के जागरूकता हेतु की गई जिसमें समुह सखी मधु शर्मा तथा समूह की महिलाओं द्वारा गाव स्तर पर हैंडवाश तथा सैनिटाइजर तैयार किया जा रहा है जिसका उपयोग गांव के परिवारों में भी हो रहा है समूह कम कीमत पर गांव में उपलब्ध कराया जा रहा है जिसे ब्लॉक स्तर पर समूह के सदस्यों द्वारा ब्लॉक मिशन प्रबंधक कविता गंगवार को अवगत कराया

रिपोर्ट देवेंद्र पटेल

लाइव भारत टीवी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

No Slide Found In Slider.

Related Articles

Back to top button