बरेली :-एसएसपी ने साफ कहा कि अगर दुकान के अंदर या बाहर शराब पिलाई तो डंडे पड़ेंगे ही साथ संबंधित दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी लाइसेंस भी निरस्त कराए जाएंगे
बरेली न्यूज़ अपडेट

रेड जोन में शामिल होने का खामियाजा बरेली के लोगों को रविवार को कुछ इस तरह से चुकाना पड़ा कि राज्य सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कोई राहत नहीं मिली। आवश्यक वस्तु और उद्यमों को मिली छूट से ही काम चलाना पड़ेगा। लॉकडाउन की सख्ती पहले की तरह रहेगी। एक छूट आवासीय कॉलोनी में सिंगल शॉप को मिलती दिख रही है। कि यह दुकानें खुल सकेंगी।
डीएम ने स्पष्ट किया कि गैर आवश्यक वस्तुओं के बाजार बंदी रखे जाएंगे केंद्र सरकार की रेड ऑरेंज और ग्रीन जून की लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीद बांधी जा रही थी की बरेली के लॉकडाउन में कुछ हद तक नरमी हो सकती है। नीतीश कुमार ने बताया कि श्यामगंज समेत बरेली के थोक बाजारों को बाध्यता के साथ खोला जाएगा। 17 मई तक बाजार सड़क पर आवागमन निजी प्रतिष्ठान और कामकाज को लेकर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रहेंगी कहीं कोई छूट नहीं मिलने वाली लॉक डाउन में शराब की दुकान खोलने के निर्देश के बाद पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। एसपी शैलेश कुमार पांडे ने अधिकारियों से बात करने के बाद जिला भर के थानाध्यक्षों को निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान शराब की सभी दुकानों के बाहर गोले बनाने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने साफ कहा कि अगर दुकान के अंदर या बाहर शराब पिलाई तो डंडे पड़ेंगे ही साथ संबंधित दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी लाइसेंस भी निरस्त कराए जाएंगे।
रेड जोन में नहीं हो रहा फिजिकल डिस्टेंस का पालन
लॉकडाउन 17 मई के लिए बढ़ा दिया गया है। जनपद रेड जोन में है, इसलिए कुछ ही सुविधाएं मिल पाएंगी बावजूद इसके लोग अभी भी नहीं मान रहे हैं। शहर की प्रमुख बाजारों में रविवार को भी खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ दिखी। अधिकतर बाजारों में शारीरिक दूरी का पालन नहीं होता मिला। रविवार को भी श्यामगंज अनाज मंडी, कुतुब खाना सब्जी मंडी में खरीदारों की भीड़ रही। इस दौरान शारीरिक दूरी का पालन नहीं हुआ। श्यामगंज मंडी में एएसपी अभिषेक वर्मा के गश्त के दौरान थोड़ी सी भगदड़ देखने को मिली। जबकि एसपी के जाने के बाद ही तैनात पुलिसकर्मी अपने मोबाइल में व्यस्त दिखे
ब्यूरो रिपोर्ट बरेली लाइव भारत टीवी