बस्ती यूपी एसपी हेमराज मीणा के नेतृत्व में पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामिया अभियुक्त

बस्ती यूपी
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दस हजार का ईनामियां वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती मे अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामपाल यादव व स्वाट टीम प्रभारी राज कुमार पाण्डेय मय संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 07.05.2020 को समय 11.00 बजे मूड़घाट चौराहा के पास से अभियुक्त करीम खान पुत्र मो0 शमीम सा0 तरकुलवा थाना श्यामदेउरवा जनपद महाराजगंज उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 07.05.2020 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री रामपाल यादव मय टीम व स्वाट टीम प्रभारी श्री राज कुमार पाण्डेय मय स्वाट टीम बडेबन पर मौजूद थे । सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियो के बारे मे वार्ता कर ही रहे थे कि मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि वर्ष 2018 से वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधी करीम खान अपने मुकदमे की जानकारी हेतु बस्ती आया है, मूड़घाट चौराहे पर मौजूद है किसी का इन्तजार कर रहा है । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताये हुए स्थान पर पहुंचे कि एक व्यक्ति हम पुलिस बल को देखकर भागने लगा, जिसको एकबारगी घेरकर मूड़घाट चौराहे पर ही पकड़ लिया गया
पूछताछ का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ मे अपना नाम करीम खान पुत्र मो0 शमीम सा0 तरकुलवा थाना श्यामदेउरवा जनपद महाराजगंज बताया और यह भी बताया कि अभियुक्त द्वारा अर्जुन पुत्र नेबुलाल सा0 मदनपुरा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को विदेश भेजने के नाम पर 1,50,000 रुपया बीजा बनवाने के लिए लिया गया । परन्तु न ही बीजा दिया गया न ही रुपया वापस किया गया जब वादी रुपया मांगने के लिए मिला तो गाली गुप्ता देते हुए मारा पीटा जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किया गया । इस सम्बन्ध मे दिनांक 16.08.18 को वादी मुकदमा अर्जुन उपरोक्त की सूचना पर मु0अ0सं0 536/18 धारा 406/323/504/506 IPC व 3(1)घ SC/ST एक्ट पंजीकृत होकर विवेचनोपरान्त आरोप प्रमाणित पाये जाने पर दिनांक 08.04.19 को मफरुरी मे आरोप पत्र प्रेषित था । तब से उक्त अभियुक्त फरार चल रहा था । जिसके गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बस्ती महोदय द्वारा 10,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. करीम खान पुत्र मो0 शमीम सा0 तरकुलवा थाना श्यामदेउरवा जनपद महाराजगंज
गिरफ्तार अभियुक्त करीम खान का अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 536/18 धारा 406/323/504/506 IPC व 3(1)घ SC/ST एक्ट थाना कोतवाली जनपद बस्ती
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री रामपाल यादव
2. उ0नि0 श्री राज कुमार पाण्डेय प्रभारी स्वाट टीम जनपद बस्ती
3. उ0नि0 श्री कन्हैया पाण्डेय थाना कोतवाली जनपद बस्ती
4. हे0का0 महेन्द्र यादव स्वाट टीम जनपद बस्ती
5. का0 मनोज राय स्वाट टीम जनपद बस्ती
6. का0 मनीन्द्र प्रताप चन्द स्वाट टीम जनपद बस्ती
7. का0 अभिषेक तिवारी स्वाट टीम जनपद बस्ती
8. का0 रविशंकर शाह स्वाट टीम जनपद बस्ती
9. का0 रमेश गुप्ता स्वाट टीम जनपद बस्ती
10. का0 देवेन्द्र निषाद स्वाट टीम जनपद बस्ती
11. का0 हरेन्द्र यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती
12. का0 नवीन बर्नवाल थाना कोतवाली जनपद बस्ती
13. का0 राहुल सिंह थाना कोतवाली जनपद बस्ती