No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

अंधे प्रोफेसर को धर्म परिवर्तन के जाल में फँसाया…माँ ने लगाई पुलिस से गुहार, आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

अलीगढ़ निवासी महिला का आरोप बरेली के फैजनगर मदरसे में बनाया गया मुस्लिम, हामिद नाम दिया, जान से मारने की धमकी भी मिली

No Slide Found In Slider.

बरेली। अलीगढ़ निवासी एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके नेत्रहीन पुत्र को शादी का लालच देकर जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया गया है। महिला ने थाना भुता में तहरीर देकर मदरसा संचालक और अन्य लोगों पर उसके बेटे को फँसाने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। थाना भुता में आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तहरीर के अनुसार, पीड़िता अखिलेश कुमारी पत्नी स्व. अरविन्द उपाध्याय निवासी इन्द्रपुरी क्वार्सी, थाना महुआ खेड़ा, अलीगढ़ ने बताया कि उसका बड़ा बेटा प्रभात उपाध्याय, जो जन्म से ही अंधा है, मेहनत के बल पर उच्च शिक्षा हासिल कर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एम.फिल, हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर चुका है। वर्ष 2019 में उसकी नियुक्ति राजकीय इंटर कॉलेज अलीगढ़ में हुई थी और बाद में ट्रांसफर होकर बरेली और फिर जहांगीराबाद (बुलंदशहर) में चला गया।

प्रभात का विवाह अलीगढ़ की अंजली शर्मा से हुआ था, लेकिन पत्नी ने उसे छोड़ दिया और घरेलू हिंसा, दहेज और भरण-पोषण के मुकदमे दायर कर दिए। इसी बीच प्रभात का बर्ताव बदलने लगा। माँ ने आरोप लगाया कि उसने कई बार प्रभात को मोबाइल पर मुस्लिम युवकों से बातचीत करते सुना।

संदेहास्पद संपर्क और डायरी में लिखे नाम

महिला ने बताया कि प्रभात जिन नामों का जिक्र करता था, उनमें अब्दुल मजीद, महमूद बेग, सलमान, आरिफ शामिल थे। शंका गहराने पर उसने अपने घर की डायरी में ये नाम नोट कर लिए थे। 3 अगस्त को प्रभात की अब्दुल मजीद से फोन पर हुई बातचीत सुनाई दी, जिसमें वह कह रहा था “तुम्हारा बहनोई पीयूष जिसे तुमने मुसलमान बनाकर अपनी बहन आयशा से निकाह कराया था, वह जेल क्यों गया? और तुम मुझे मुस्लिम लड़की से निकाह का लालच देकर मुसलमान बनाने का दबाव क्यों बना रहे हो? क्या मैं भी जेल चला जाऊंगा और मेरी नौकरी छूट जाएगी।

15 अगस्त से लापता, मदरसे में धमकी

महिला का आरोप है कि 15 अगस्त को उसका बेटा घर नहीं लौटा और फोन भी बंद हो गया। जब उसने खोजबीन की तो पता चला कि अब्दुल मजीद बरेली के थाना भुता क्षेत्र के फैजनगर में मदरसा चलाता है। पीड़िता और उसका भाई डॉ. नगेश फैजनगर स्थित मदरसे पहुंचे तो वहां मजीद समेत चार लोग मौजूद थे। पूछताछ पर उन लोगों ने धमकाते हुए कहा “तुम्हारे बेटे का हमने धर्म परिवर्तन करा दिया है, अब वह हामिद बन चुका है।”इतना ही नहीं, उन्होंने जान से मारने की धमकी देकर दरवाजा बंद कर दिया और भगा दिया।

 

माँ का आरोप, अंधेपन का फायदा उठाकर किया धर्म परिवर्तन

पीड़िता का कहना है कि उसके बेटे के अंधेपन का फायदा उठाकर, शादी और साथ का लालच देकर उसे फँसाया गया है। अब बेटे की जान को खतरा है। महिला ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसका बेटा प्रभात उपाध्याय उर्फ हामिद को इन लोगों के चंगुल से छुड़ाकर उसे सौंपा जाए।

पुलिस को दी तहरीर और प्रमाण

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पास बेटे की बातचीत के दौरान लिखे नामों की डायरी और अन्य प्रमाण मौजूद हैं। उसने पुलिस से प्राथमिकी दर्ज करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर थाना भुता में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button