उत्तरप्रदेश
डीएम आशुतोष निरंजन के निर्देश पर शुरू हुआ बंधे का कार्य

बस्ती यूपी
जिला अधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन के निर्देश पर शुरू हुआ बंधे का कार्य
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हरैया प्रेम प्रकाश मीणा ने शुरू कराया बंधे का कार्य
विक्रमजोत के केशवपुर में बंद बंधे का कार्य हुआ शुरू
बंधे का कार्य रूकने के वजह से केशवपुर रानीपुर माझा मुंडरीपुर इत्यादि के कटान होने की संभावनाएं बढ़ रही थी-ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हरैया प्रेम प्रकाश मीणा
आज से शुरू कराया गया है बंधे का कार्य-ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा
प्रशासन द्वारा कार्य युद्धस्तर पर कर अगले 1 महीने के अंदर पूर्व कराने का है प्रयास रहेगा-ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा
मानसून से पहले बंधे का कार्य पूर्ण कर बस्ती के प्रभावित गांव को पूरी तरह सुरक्षित कर लिया जाए-ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा
रिपोर्ट-दिलीप पांडेय बस्ती यूपी