No Slide Found In Slider.
Send Your Newsउत्तरप्रदेश

केंद्र सरकार की विफलताओं का दौर जारी : गामेंद्र सिंह गजरौलिया

https://www.youtube.com/channel/UC7fjv3PjEXQsGKAP4MWsOdw

No Slide Found In Slider.

बिजनौर। भारतीय बौद्ध संघ के जिलाध्यक्ष गामेंद्र सिंह गजरौलिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मोदी सरकार-2 का कार्यकाल भी विफलताओं से भरा हुआ है। करोड़ों मजदूरों का रोजगार समाप्त हो गया तथा सरकार के गलत फैसलों के कारण सैकड़ों हजारों किलोमीटर पैदल चलना पड़ा व्यापारी जीएसटी एवं सरकारी नीतियों से पहले ही आर्थिक बदहाली झेल रहे थे, लॉक डाउन की बंदी ने तो व्यापारियों की कमर ही तोड़ दी उद्योग धंधे व सर्विस सेंटर मंदी के कगार पर हैं जीडीपी की वृद्धि दर माइनस की ओर है।
हमारे देश की विदेश नीति पर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि नेपाल, चीन, इंडोनेशिया,एवं अरब देशों की प्रतिक्रियाएं हमारे पक्ष में नहीं हैं जम्मू कश्मीर में 370 हटने के बाद भी आतंकवादी घटनाएं जारी हैं।
जिलाध्यक्ष गामेंद्र सिंह गजरौलिया ने कहा मोदी सरकार-1 के कार्यकाल में नोटबंदी करके देश की जनता को बैंकों के सामने लाइन में लगा दिया था उस समय भी गरीब ही मरा था अमीर तो लाइन में भी नहीं लगा था।
अब मोदी सरकार-2 के कार्यकाल में बिना तैयारी के लॉग डाउन लगा दिया कोविड-19 से बचाव में सरकार के लॉक डाउन के तरीके एवं उसके परिणामों की आलोचना हो रही है क्योंकि बिना तैयारी के लोग डाउन से मजदूर, गरीब, व्यापारी को जान माल का नुकसान उठाना पड़ा और देश आर्थिक मंदी में फस गया सरकार के 20 लाख करोड़ के पैकेज से किसी सेक्टर में कोई उत्साह नहीं है मोदी सरकार खेती, रोजगार, व्यापार, विदेश नीति, सुरक्षा, सामाजिक सद्भाव, आदि मोर्चे पर असफल रही है अतः मोदी सरकार-2 का कार्यकाल भी विफलताओं से भरा है।
रिपोर्ट फहीम अख्तर बिजनौर

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button