ब्रेकिंग न्यूज़ बरेली ब्लॉक में घोटालों के चलते दो सचिवों पर कार्रवाई सूरजपाल सचिव शेरगढ़ को जेल भेजा विकासखंड विथरी चैनपुर के सचिव रविकांत यादव निलंबित

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद मुख्यालय बरेली के विकासखंड शेरगढ मे सरकारी पैसे के गबन में सचिव सूरजपाल और प्रधान को भेजा जेल साथ ही विकासखंड विथरी चैनपुर के सचिव रविकांत यादव को निलंबित कर दिया गया है उनके ऊपर भी कई घोटाले के आरोप लगे थे
विकासखंड शेरगढ़ के ग्राम मानपुर पूर्वी में सरकारी शौचालय के लिए आया हुआ पैसे को ग्राम प्रधान और सचिव ने गबन कर लिया जब ग्रामीणों ने शिकायत की तो शासन के स्तर पर उपरोक्त की जांच हुई तो ग्राम प्रधान और सचिव उस में दोषी पाए गए जिनके खिलाफ वर्ष 2019 में मुख्य विकास अधिकारी के आदेश पर एडीओ पंचायत शेरगढ़ द्वारा थाना शेरगढ़ में भ्रष्टाचार का एक मुकदमा पंजीकृत हुआ था प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मानपुर पूर्वी में 116 शौचालय के लिए सरकार की ओर 13 लाख 92 हजार रुपए की धनराशि प्राप्त हुई थी जिसमें ग्राम प्रधान वीरेश देवी और सेक्रेटरी सूरज पाल सिंह ने छह लाख दो हजार सत्ताईस रुपए सरकारी धन का गबन कर लिया। ग्राम प्रधान और सचिव पिछले 6 माह से फरार चल रहे थे थानाध्यक्ष शेरगढ़ के निर्देशन में उप निरीक्षक मारूफ ने सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लाइव भारत टीवी ब्यूरो रिपोर्ट बरेली उत्तर प्रदेश