
बरेली- यूपी के बरेली में डॉक्टर बनने आई एक छात्रा दर्दनाक हादसे के शिकार हो गई है। बता दे कि छात्रा के हॉस्टल में शुक्रवार की सुबह आग लग गयी थी जहां छात्रा की जलकर मौत हो गयी है।
सोता रहा कॉलेज प्रबंधन…और जल गयी छात्रा !
किसकी लापरवाही ने एक छात्रा को जला डाला ?
छात्रा के साथ हादसा या फिर लापरवाही ने ली जान ?
सूबा उत्तर प्रदेश, जिला बरेली के भोजीपुरा की घटना है ये बिहार की राजधानी पटना की सुकीर्ति शर्मा एमबीबीएस की छात्रा थी। और एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में इंटर्न थी। सुकीर्ति मेडिकल कॉलेज के पीजी हॉस्टल के कमरा नंबर 320 में रहती थी।
खबर है कि शुक्रवार की सुबह करीब 3 बजे उसके कमरे से धुआं उठने की खबर हॉस्टल के गार्ड ने कॉलेज प्रबंधन को दी थी। आनन फानन में सूचना दमकल विभाग को दी गई। जब तक आग बुझाई जाती सुकीर्ति बुरी तरह जल गयी थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्रा की मौत की सूचना परिजनों को दे दी गयी है। फॉरेंसिक टीम घटना स्थल की जांच कर रही है।
आग कैसे लगी ? किसकी लापरवाही से लगी अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि सुकीर्ति सम्भंवता हॉस्टल के कमरे में हीटर जलाकर सोई थी। और शायद उसके विस्तर ने आग पकड़ ली होगी। लेकिन हीटर हॉस्टल में कैसे आया ? क्या छात्राओं को हीटर हॉस्टल में लाने, रखने और जलाने की इजाजत थी। क्या हीटर ही मौत की वजह है। ये सब जांच का विषय है। लेकिन एक एमबीबीएस की छात्रा का ऐसे हादसे का शिकार हो जाना, और कॉलेज प्रबंधन, गार्ड का मदमस्त होकर सोते रहना हैरान करता है। पीजी हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर परेशान करता है।






