इज्जतनगर में अवैध कॉलोनियों पर चला BDA का बुलडोज़र

बरेली।BDA ने बुधवार को इज्जतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरिया में अवैध कॉलोनियों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए चार स्थानों पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। दर्जनों बीघा भूमि पर बिना स्वीकृत मानचित्र के चल रहे भूखंड कटान, सड़क निर्माण, बाउंड्रीवाल और कॉलोनी डेवलपमेंट को मौके पर ही JCB से जमींदोज कर दिया गया। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 के तहत की गई। मौके पर सहायक अभियंता धर्मवीर सिंह, अवर अभियंता संदीप कुमार और पूरी प्रवर्तन टीम मौजूद रही।
चार अवैध कॉलोनियां पर हुई कार्रवाई
1. सिराज व नूर हसन की कॉलोनी की 4 बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग, बाउंड्रीवाल और सड़क तैयार की जा रही थी। टीम ने पूरा निर्माण ध्वस्त कर दिया।
2. सचिन सक्सेना व मोहम्मद तौफीक की कॉलोनी
करीब 20 बीघा क्षेत्र में तेजी से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। सड़क और बाउंड्रीवाल का बड़ा नेटवर्क तैयार था, जिसे BDA टीम ने पूरी तरह गिरा दिया। यह खजुरिया की सबसे बड़ी अवैध कॉलोनी बताई जा रही है।
3. अतीक मुल्ला की कॉलोनी की 5 बीघा में सड़क, विद्युत पोल, प्लाटिंग और बाउंड्रीवाल का कार्य जारी था। प्राधिकरण ने पूरी कॉलोनी को नेस्तनाबूद कर दिया।
4. पवन शर्मा की कॉलोनी लगभग 8 बीघा भूमि पर तेजी से अवैध निर्माण चल रहा था। टीम ने यहां चल रहा पूरा डेवलपमेंट तत्काल ध्वस्त कर दिया।
BDA की दो टूक चेतावनी दी है बिना नक्शा मंजूरी के निर्माण सीधा ध्वस्तीकरण प्राधिकरण ने साफ कहा है कि बिना मानचित्र स्वीकृति कराए प्लाटिंग, कॉलोनी डेवलपमेंट या कोई भी निर्माण पूरी तरह अवैध है।ऐसे निर्माण पर अब तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
खरीदार भी सावधान रहें,प्लॉट खरीदने से पहले BDA से मानचित्र स्वीकृति की जांच अवश्य करें। BDA ने चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी अवैध निर्माण पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई होगी और उसकी जिम्मेदारी निर्माता की स्वयं की मानी जाएगी।






