नवाबगंज के रिछोला ग्राम में बीते 2 दिन पहले एक गोवंश पशु की मौत हो जाने से उसका शव रोड के बीचो बीच पड़ा है जिसकी जानकारी समाजसेवी स्वर्गीय मेवा राम भगत के पुत्र हरिशंकर को हुई मौके पर जाकर देखने पर हरिशंकर गंगवार ने उप जिलाधिकारी महोदय के नाम स्टेनो बाबू को एक प्रार्थना पत्र देकर गोवंश पशु के शव को रोड से हटाने की मांग की है जिससे रोड पर आवागमन में अवरोध पैदा ना हो तथा दुर्घटना की आशंका ना रहे