उत्तरप्रदेश
बरेली तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस पर लगा फरियादियों का ताता

बरेली शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर सबसे अधिक शिकायतें सरकारी तालाब एव चकरोड एवं निजी जमीन पर कब्जा को लेकर सामने आई ऐसा ही मामला थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के किसान कन्हई लाल की जमीन पर कब्जे को लेकर सामने आया है जिसमें किसान ने स्थानीय पुलिस एवं विवेचक पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा अपराध संख्या 0345 22/धारा 323 504 506 147 307 वंचित आरोपियों को बजाते हुए भू माफिया से सांठगांठ कर किसान की जमीन पर कब्जा करने में विवेचक ने संरक्षण दिया जिसकी शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में की है जिसमें किसान द्वारा अधिकारियों से गुहार लगाई गई की विवेचक द्वारा मुकदमा संख्या 345/22 को खत्म करने को लेकर मोटी रकम ली गई है जिसकी विभागीय जांच करने के लिए किसान द्वारा शिकायती पत्र संपूर्ण समाधान दिवस दिया गया है
ब्यूरो रिपोर्ट एजेंसी