अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तर्ज पर शाहाबाद में
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तर्ज पर शाहाबाद में स्थित गांव कूप संकट मोचन हनुमान धाम में 2000 मामबत्तियां, एवं 1100 दिए जलाकर से भगवान श्री राम की 71फिट लंबाई रंगोली चित्रण बनाकर
रामपुर: शाहाबाद में स्थित गांव कूप में भगवान श्रीराम के रंग में डूबी रामपुर नगरी में अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर दिवाली और होली एक साथ मनाई गई। इस दौरान लोगों ने हनुमान जी के बड़े दरबार संकट मोचन हनुमत धाम कूप में एक दूसरे के रंग लगाकर खुशी जाहिर की साथ ही संकट मोचन हनुमान धाम में 2000 मामबत्तियां, एवं 1100 दिए जलाकर से भगवान श्री राम की 71फिट लंबाई रंगोली चित्रण बनाकर भगवान श्री राम की आराधना की गई एवं रामदूत हनुमान की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया इसके साथ ही वहीं मंदिरों और घरों में दीये जलाकर खुशी जाहिर की। सोमवार शाम को रामपुर में हनुमान जी के बड़े दरबार संकट मोचन हनुमत धाम कूप भगवान श्रीराम के जयकारों के साथ समूचे ग्रामीण क्षेत्र में झांकी निकली। इसमें भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और भगवान हनुमान की झांकी ने माहौल भक्तिमय बना दिया। सैकड़ों लोगों ने झांकी में भाग लिया और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में सोमवार शाम को रामपुर में भगवान राम की सुंदर झांकी निकाली। डीजे की धुनों और श्रीराम के जयकारों के साथ झूमते हुए लोग झांकी में शामिल हुए। रामपुर के स्थानीय लोगों एवं हनुमान जी के बड़े दरबार संकट मोचन हनुमत धाम कूप में महन्त बाबा श्री विष्णु गिरी ,ठा. सुदेश चौहान ,ठा.मुनेंद्र चौहान,वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र पटेल, रोमसिंह
एवं समस्त सहयोगी टीम झांकी में शामिल हुए। वर्षों से रामपुर के शाहाबाद स्थित गांव कूप में कलाकारों ने भगवान श्री राम का वेशभूषा में सजधज कर झांकी में चार चांद लगा दिए।
रिपोर्ट देवेंद्र पटेल