फर्जी NGO और पुलिस मोनोग्राम लगाकर घूम रही थी संदिग्ध गाड़ी, प्रेमनगर पुलिस ने पकड़ा

जनपद बरेली में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रेमनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसी संदिग्ध गाड़ी पकड़ी, जिस पर फर्जी रूप से पुलिस मोनोग्राम और NGO का नाम लिखा हुआ था। वाहन से पकड़े गए दोनों युवक किसी भी तरह के वैध दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहे। पुलिस ने वाहन को सीज कर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन में जनपद में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रेमनगर श्री आशुतोष रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक सफेद रंग की ट्रीवर गाड़ी (UP25DM3476) को रोका गया, जिस पर आगे-पीछे “UP POLICE”, “TEHSIL HEAD ADHIKARI NGO” तथा “DELHI CRIME NATIONAL NGO” जैसे शब्द अंकित थे। साथ ही गाड़ी में पुलिस की तरह दिखने वाली रंगीन लाइट भी लगी हुई थी।
पूछताछ में गाड़ी में बैठे दोनों युवक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके, जिसके बाद पुलिस ने उक्त वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट में मौके पर सीज कर लिया और थाना प्रेमनगर में धारा 318(4) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
चूंकि आरोपितों द्वारा किया गया अपराध 7 वर्ष से कम दंडनीय है, अतः दोनों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
श्री आशुतोष रघुवंशी, प्रभारी निरीक्षक, थाना प्रेमनगर
उ0नि0 अक्षय त्यागी, थाना प्रेमनगर
का0 मनीष (2882), थाना प्रेमनगर