No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

चौकी से चंद कदम दूर मिशन मार्केट की दुकान से चोरों ने किया काउंटर से 40-50 हजार का माल साफ़

No Slide Found In Slider.

बरेली। अयूबखां पुलिस चौकी से महज 700 मीटर की दूरी पर मिशन मार्केट में चोरी की वारदात हो गई। चोरों ने न केवल रेडीमेड गारमेंट्स की एक दुकान को निशाना बनाया बल्कि पास की एक और दुकान में सेंध लगाने की कोशिश भी की। घटना के वक्त पुलिस महज कुछ मीटर की दूरी पर मौजूद थी, लेकिन न तो किसी को आवाज सुनाई दी, न ही किसी ने चोरों को देख पाया। ऐसे में इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है।

थाना कोतवाली क्षेत्र के अहमद अली तालाब निवासी अफज़ल पुत्र खलील की मिशन मार्केट में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है। रोज़ की तरह अफज़ल रात को दुकान बंद करके घर लौट गए थे। सुबह राहगीरों ने देखा कि दुकान का शटर टेढ़ा-मेढ़ा है और आधा खुला हुआ है। उन्होंने तुरंत अफज़ल को सूचना दी। अफज़ल मौके पर पहुंचे तो देखा कि काउंटर में रखी करीब 40 से 50 हजार रुपये की कीमत की ब्रांडेड पैंट-शर्ट गायब हैं। चोर बड़ी सफाई से शटर को मोड़कर अंदर घुसे और माल समेटकर निकल गए। चोरों ने शटर का ताला नहीं तोड़ा, जिससे कोई आवाज न हो। बल्कि शटर को किनारे से मोड़ते हुए इतनी जगह बना ली कि वे अंदर घुस सकें। उन्होंने दुकान में बिना कोई तोड़फोड़ किए सिर्फ कीमती कपड़े समेटे और निकल गए। अफज़ल की दुकान के बगल में अबरार हुसैन की भी दुकान है। चोरों ने उनकी दुकान का भी शटर तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। शायद किसी वजह से समय की कमी या किसी की आहट ने उन्हें रोक दिया।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस मिशन मार्केट में यह घटना हुई, वह अयूबखां पुलिस चौकी से मुश्किल से 700 मीटर की दूरी पर है। वहीं, यह इलाका मुख्य सड़क से सटा हुआ है, जहां रात भर हलचल रहती है। इसके बावजूद चोरी की इस वारदात का अंजाम दिया जाना स्थानीय पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े करता है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button