लूट की वारदात करने वाले मुठभेड़ के दौरान छह बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बरेली के थाना क्षेत्र शेरगढ़ पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को पैर में गोली लगी है। एक सिपाही भी घायल हुआ है। आरोपियों से लूट की वारदात में प्रयोग की गई दो बाइक, दो तमंचे, तीन कारतूस और तीन जिंदा कारतूस, तीन चाकू और 800 रुपये भी बरामद किए गए हैं।
एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि 20 दिसंबर और 20 नवंबर को लूट और युवक पर धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी पनवड़िया मोड़ के आसपास हैं। शेरगढ़ थाना क्षेत्र में 20 दिसंबर को सूरजपाल नाम के व्यक्ति का शव पनवड़िया मानपुर रोड किच्छा नदी के पुल के पास मिला था। इसके सिर पर धारदार हथियारों से हमला किया था और बाइक भी लूट ली थी। 20 नवंबर को भी इसी प्रकार की घटना हुई थी, जिसमें अरविंद पर धारधार हथियार से हमला कर बाइक व फोन लूट लिया था।
आरोपियों को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई, तो उन्होंने गिरोह में शामिल ग्राम सियाठेरी निवासी सतीश, जितेंद्र ऊर्फ लुक्का डॉन, देवेंद्र ऊर्फ देवा, मिर्जापुर निवासी रनवीर, मधुकरपुर निवासी भूपेंद्र, गुलड़िया भवानी निवासी रितिक, दीपक और बुद्धशरण नाम बताए। इनमें से सतीश मौके भाग गया। मुठभेड़ में जितेंद्र ऊर्फ लुक्का और रितिक पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में घायल हुए हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
सुनसान रास्ते पर करते थे लूटपाट
एसपी ने बताया कि यह गिरोह बरेली के बहेड़ी, मीरगंज, नवाबगंज व अन्य क्षेत्रों में सुनसान रास्तों पर रात में अकेले बाइक पर आ रहे व्यक्तियों पर हमला करते थे। पहले से ही घात लगाकर उन पर कांता, बाका, डंडों से वार कर उनको गिरा देते हैं। इसके बाद उनके पास जो सामान मिलता है, उसको लूट लेते हैं। घटना को अंजाम देते समय इस प्रकार से वार करते थे, कि पीड़ित की मृत्यु हो जाए और पहचान न कर पाए।
ब्यूरो रिपोर्ट एजेंसी