Breaking News
मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर पीडी डीआरडीए करेंगे पंचायत सचिव के प्रसारित वीडियो की जांच
LIVE BHARAT TV न्यूज़ नेटवर्क

- बरेली : सोशल मीडिया पर जाम के वायरल हो रहा वीडियो जिसमें आवास के नाम पर रिश्वत लेने के कई ट्वीट सामने आए हैं हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की वह किस व्यक्ति से रिश्वत ले रहे हैं उक्त वीडियो के वायरल होने से चर्चाओं का माहौल गर्म है । जैसा कि हम सब जानते है हर गरीब का सपना,घर हो अपना को पूरा करने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में रिश्वतखोरी की दीमक लग चुकी है, जिससे पात्र लोगों का शोषण किया जा रहा है। अपात्र रिश्वत देकर आवास पा जाते हैं। मझगवां ब्लाक में इसी तरह ग्राम पंचायत अखा के ग्राम पंचायत अधिकारी राजेंद्र गोयल का पात्रों से रिश्वत लेने का वीडियो प्रसारित होने पर मामले की जांच परियोजना अधिकारी डीआरडीए की ओर से की गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है। जिला पंचायती राज विभाग से जुड़े अधिकारियों की मानें तो प्रसारित हो रहा वीडियो मझगवां ब्लाक की ग्राम पंचायत अखा का बताया जा रहा है, लेकिन वह रिश्वत ले रहे हैं या नहीं, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकती है। वहीं, प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने पीडी डीआरडीए को मामले की जांच सौंपी है। इस बारे में पीडी डीआरडीए चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की जांच में सबसे पहले पीड़ित का पक्ष लिया जाएगा, जिससे वीडियो और प्रकरण की असलियत सामने आ सकेगी। जांच पूरी होने से पहले कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है।रिपोर्ट देवेंद्र पटेल बरेली
Your message has been sent






