कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाला दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने किशोरी को प्रेम के झांसे में फंसाया, फर्जी आधार कार्ड बनवाकर होटल में कमरा बुक किया और उसके साथ शारीरिक शोषण किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।
शाहजहांपुर जिले के निगोही कस्बे के एक मोहल्ले के निवासी ने थाना बारादरी में तहरीर दी थी कि उनकी 16 वर्षीय बेटी बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। मोहल्ले में कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाला फैय्याज पुत्र रियासत अली ने उसे झूठे प्रेमजाल में फंसाकर 26 अक्टूबर को बरेली लाया। आरोपी ने पीड़िता से कहा कि उसे उच्च गुणवत्ता वाला कॉस्मेटिक सामान दिलवाना है। बरेली पहुंचकर उसने पीड़िता के मूल आधार कार्ड (जन्म वर्ष 2009) में बदलाव कर नया आधार कार्ड बनवाया, जिसमें जन्म वर्ष 2005 दिखाया गया। इसी फर्जी दस्तावेज से उसने होटल में कमरा बुक किया और देर रात पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। होटल कर्मचारियों को आरोपी के मुस्लिम और लड़की के हिन्दू होने की जानकारी मिली तो उन्होंने हंगामा किया, जिस पर फैय्याज मौके से फरार हो गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही थाना बारादरी प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने पीड़िता को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। 48 घंटे के अंदर मंगलवार दोपहर हरूनगला पुल के पास बिथरी चैनपुर रोड से आरोपी फैय्याज पुत्र रियासत अली को गिरफ्तार कर लिया गया।





