No Slide Found In Slider.
Breaking News

रजऊ परसपुर गैस एजेंसी पर खड़े ट्रक में नही था फायर कोई इंतजाम।

No Slide Found In Slider.

बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव रजऊ परसपुर स्थित महालक्ष्मी गैस एजेंसी में सोमवार दोपहर 12 बजे हादसा हो गया। दोपहर मे सिलिंडरों से भरे ट्रक में आग लग गई। ग्रामीणों का कहना है कि सिलिंडर फटने के बाद लगातार कई तेज धमाके हुए, जिससे आसपास का इलाके में दहशत का माहौल बन गया करीब एक घंटे तक लगातार सिलेंडर फटने के धमाके होते रहे । धमाकों के साथ हवा में उड़े सिलिंडरों के टुकड़े करीब 500 मीटर के दायरे में खेतों में जाकर गिरे। वहीं, गोदाम से उठती लपटों को देख गांव रजऊ परसपुर में दहशत फैल गई। लोगो का कहना है की ट्रक में फायर सिस्टम नहीं लगा था और जिस कारण ट्रक में आग लगी तो ड्राइवर आग बुझाने में नाकाम होकर भाग उठा अग्नि सेफ्टी यंत्र ट्रैक में न होने से बड़ा हादसा होने की वजह बताया जा रहा है। घटना में 350 से अधिक सिलिंडर फटे हैं। ये सिलिंडर ट्रक में लदे थे। ट्रक के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि आग की चपेट में पूरा गोदाम नहीं आया। अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो जाता। गांव रजऊ परसपुर से करीब 500 मीटर दूरी पर इंडेन की महालक्ष्मी गैस एजेंसी का गोदाम बना है। एजेंसी के चौकीदार दिनेश चंद्र शुक्ला के मुताबिक गोदाम में सिलिंडर से भरा ट्रक उतरने के लिए खड़ा था। ट्रक के बोनट में किसी तरह आग लग गई। चौकीदार ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन ट्रक में फायर का कोई इंतजाम नहीं था जिसके चलते, आग नहीं बुझी तो वह गांव की ओर भाग खड़े हुए। ट्रक चालक भी भाग गया। बताया गया कि ट्रक में लदे सिलिंडर फटने लगे। लगातार कई धमाके हुए, जिससे दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई। आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। धमाकों की वजह से आग बुझाने में मशक्कत करनी पड़ी। घटना इतनी भयंकर थी कि सिलिंडर के टुकड़े कई सौ मीटर दूर तक खेतों में गिरे। ग्रामीणों ने अपने मोबाइल से घटना के वीडियो बना लिए। जिस गैस एजेंसी गोदाम में आग लगी है, वह सोमवार को बंद रहती है। गोदाम पर चौकीदार और ट्रक चालक ही थे। दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं गोदाम आबादी से काफी दूर है, जिससे जनहानि होने से बच गई। वहीं पुलिस अधिकारी ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया की घटना लगभग 12:00 की है जिसमें 400 गैस सिलेंडर थे हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है अब स्थिति सामान्य है उक्त नुकसान का आकलन किया जा रहा है 

 ब्यूरो रिपोर्ट बरेली

 

No Slide Found In Slider.

Related Articles

Back to top button