बरेली में आवारा कुत्ते का आतंक सड़क पर जा रहे युवक पर खूंखार हमला, जिला अस्पताल में भर्ती

बरेली। शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र स्थित शांति विहार, राज गार्डन गली नंबर 2 में गुरुवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक खूंखार आवारा कुत्ते ने राह चलते एक युवक पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया। कुत्ते ने युवक के पैर में गहरा घाव कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़ा। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान सुधांशु के रूप में हुई है, जो गली की दुकान से रोजमर्रा का सामान लेने निकला था। इसी दौरान एक आवारा कुत्ता उस पर झपट पड़ा और काटकर घायल कर दिया। शोर सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और परिजनों को सूचना दी गई। परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस की मदद से युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
डॉक्टरों ने बताया युवक की हालत स्थिर
जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सकों ने बताया कि सुधांशु के पैर में गहरा जख्म है, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर है। डॉक्टरों ने एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाकर उसे निगरानी में रखा है।
लोगों में आक्रोश, नगर निगम पर गंभीर आरोप
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़ित के पिता सतीश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस संबंध में कई बार नगर निगम और स्थानीय पार्षद से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।स्थानीय निवासियों का कहना है कि कुत्तों का झुंड सुबह-शाम गलियों में घूमता रहता है और कई बार बच्चों और बुज़ुर्गों को दौड़ा चुका है। अब स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है।
निवासियों की प्रशासन से मांग:
आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए तत्काल अभियान चलाया जाए। प्रभावित इलाकों में नियमित निगरानी की व्यवस्था हो।नगर निगम के संबंधित अधिकारियों पर लापरवाही।का मामला दर्ज किया जाए।
“अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है।” – स्थानीय निवासी






