जिले के 35 गांवों को मिलेगा लाभ जाने बीडीए की किस योजना के दायरे में हैं शामिल, 2031 में डेढ़ लाख की आबादी को मिलेगा लाभ

बरेली। जिले 35 गांवों के लिए विकास की नई संभावनाएं खुलने वाली हैं। ये गांव अब बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के दायरे में शामिल हो चुके हैं। इनके नियोजित विकास के लिए महायोजना-2031 तैयार की गई है, जिसके तहत डेढ़ लाख से अधिक आबादी को बेहतर सड़कें, नालियां और अन्य बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी।महायोजना से क्या होगा?बीडीए ने सदर, आंवला और फरीदपुर तहसीलों के 35 गांवों को अपनी सीमा में शामिल किया है। इन गांवों के लिए नई महायोजना बनाई जाएगी, जिसके तहत:नियोजित विकास: सड़क, सीवर, जल निकासी जैसी सुविधाओं का विस्तार होगा।आर्थिक लाभ: मानचित्र स्वीकृति और कंपाउंडिंग से बीडीए की आय बढ़ेगी, जो विकास कार्यों में लगाई जाएगी।नए अवसर: नाथधाम और एमएसएमई टाउनशिप जैसी परियोजनाओं से गांवों का कायाकल्प होगा।नियमित निर्माण: भू-उपयोग चिह्नित होगा, अवैध निर्माण पर रोक लगेगी, और कृषि क्षेत्र में भू-अच्छादन 40% तक सीमित होगा।शामिल गांवसदर तहसील: लहवरी, भगवतीपुर, कमुआ कलां, नरोत्तम नगला, भीकमपुर माफी।आंवला तहसील: अखा एहतमाली, अखा मुस्तकिल, कोहनी परतापुर, मजनूपुर, भोजपुर, रफियाबाद, कैमुआ, सरदारनगर, चाढ़पुर, आलमपुर जाफराबाद, नवदिया, बढ़रई कुईंया, मिलक मंशारामपुर, वाहनपुर।फरीदपुर तहसील: दहलऊ, समोची, खमरिया, वाहनपुर, जेड़, मेगीनगला, गौसगंज सराय, नौगवां, उदयपुर मोहनलाल, सराय पट्टी सब्दलपुर, सरकड़ा, इनायतपुर, मकसूदनपुर, रसुइया, नवदिया देहा जब्ती, मटिया नगला।महायोजना की प्रक्रियाटेंडर और सर्वे: चयनित फर्म स्थलीय सर्वे करेगी।आपत्ति और अनुमोदन: योजना प्रकाशित होने के बाद आपत्तियां ली जाएंगी, फिर बीडीए बोर्ड से अनुमोदन होगा।समयसीमा: पूरी प्रक्रिया में 6-8 महीने लग सकते हैं।चल रहे विकास कार्यमहायोजना-2031 के तहत पहले से शामिल गांवों में काम शुरू हो चुका है:अब्दुल्लापुर माफी में नाला निर्माण।मोहनपुर में नाला प्रस्तावित।नवदिया झादा में 64 लाख रुपये के नाले का टेंडर।मुख्य नगर नियोजक अजय सिंह के अनुसार, महायोजना के लिए प्रस्ताव अनुरोध (आरएफपी) को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसे सात दिनों में प्रकाशित किया जाएगा। योजना लागू होने पर इन गांवों का विकास तेजी पकड़ेगा।