सरकारी ड्यूटी कर रहे लाइनमैन पर दबंगों का हमला,बिजली लाइन दुरुस्त कर रहा था कर्मचारी, बाइक सवार तीन युवकों ने की बेरहमी से पिटाई
मोबाइल तोड़ा, दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने जब्त की आरोपियों की बाइक

बरेली। सीबीगंज थाना क्षेत्र के बलरऊ आजमपुर गांव में शनिवार रात दबंगों ने सरकारी ड्यूटी कर रहे एक संविदा लाइनमैन पर जानलेवा हमला कर दिया। तेज आंधी के बाद बाधित बिजली आपूर्ति को बहाल करने पहुंचे संविदाकर्मी के साथ न केवल मारपीट की गई, बल्कि उसका मोबाइल भी तोड़ दिया गया। आरोपियों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए जान से मारने की धमकी दी और मौके पर ही मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित शिवकुमार पुत्र नत्थूलाल, संविदाकर्मी (33/11 केवी उपकेंद्र, सीबीगंज), अपने साथियों राकेश कुमार (टीजी-2) व राजदेव राय के साथ शनिवार सुबह से क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों की मरम्मत में जुटे थे। शाम करीब 8:25 बजे, टीम बलरऊ आजमपुर गांव में जय सिंह प्रधान के घर के पास लाइन चेक कर रही थी, तभी सामने से आ रही पल्सर बाइक (UP 21 BB 0109) सवार तीन युवकों ने शिवकुमार को रोका और गाली-गलौज करने लगे।
विरोध करने पर युवकों ने शिवकुमार को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपियों ने मोबाइल तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। जाते-जाते आरोपी अपनी बाइक मौके पर छोड़ गए।
सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की। प्रारंभिक जांच में एक आरोपी की पहचान गंगाधर पुत्र चौखेलाल, निवासी स्थानीय गांव के रूप में हुई है, जबकि अन्य की शिनाख्त की जा रही है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट, धमकी और संपत्ति क्षति जैसी धाराओं में कार्रवाई की मांग की गई है।पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।